किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं, लेकिन खेलने के लिए मैदान का अभाव हमेशा से रहा है. यहां नेशनल व स्टेट लेवल के बड़े खिलाड़ी हैं. ये बात जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कही. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में खेल के हर एक क्षेत्र में आज नेशनल व स्टेट लेवल के काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन इन खिलाड़ियों के साथ-साथ कई नए खिलाड़ियों के लिए जिला मुख्यालय में एक भी खेल मैदान नहीं है.
मैदान न होने के कारण खेल विभाग व खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन समीप खेल विभाग का मैदान है, लेकिन वह पुलिस के पास है. जिसे वो जल्द ही सरकार से निवेदन कर खेल विभाग के लिए मांगेंगे.
नेगी ने कहा कि जिला में आने वाले किन्नौर महोत्सव में भी खेल से सम्बंधित कार्यक्रम करवाए जाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों को किन्नौर में खेल के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किन्नौर से बॉलीबाल में आयुषी नेशनल टीम के लिए खेल रही है. बॉक्सिंग में मिनाक्षी, शशि नेगी, दीपिका व स्नेहा ने नेशनल व इंटरनेशनल खेलों में कई बार हिमाचल व भारत को पदक दिलाएं हैं.
पढ़ेंः 7 दिन बाद भी बहाल नहीं हुआ NH-707, CM जयराम ने ट्वीट पर लिया संज्ञान