किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. फिलहाल यहां 418 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार इन मरीजों के इलाज व इनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां हासिल कर रहा है. फिलहाल इन मरीजों में अबतक किसी भी मरीज की हालत गम्भीर नहीं है.
डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में कोरोना मरीजों की देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है. मरीजों को खाने पीने की व्यवस्था से लेकर दवाइयों की व्यवस्था भी की जा रही है. जिला में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन ने जिला के तीनों खण्डों में रेस्ट हाउस, कॉलेज के हॉस्टल व विभिन्न चिकित्सालयों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया है. जिले में अब कुल 400 बेडों की व्यवस्था मौजूदा समय में है. जिले में कोविड के कारण अब तक 26 मौतें हो चुकी हैं.
8 कोविड केयर सेंटर की है व्यवस्था
बता दें कि जिला किन्नौर में कोविड मरीजो की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है. ऐसे में जिला में दो कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर व करीब 8 कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. जहां लगातार कोविड मरीजों की देखरेख के साथ इलाज भी चल रहा है ताकि इस संक्रमण से लड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा