ETV Bharat / state

किन्नौर बीजेपी की कार्यकारिणी गठित, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने की घोषणा - kinnaur bjp new district executive declared

जिला किन्नौर के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष शमशेर हारा ने नई कार्यकारणी के गठन कर दिया है. उपाध्यक्ष पद पर बीरबल कुमार, कुंदन ज्ञाछो, प्रितेश्वरी नेगी, हकीम नेगी, अजेंद्र नेगी, तेजेन्द्र नेगी को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है.

kinnaur bjp new district executive declared, किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित
किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष शमशेर हारा ने नई कार्यकारिणी के गठन कर दिया है. बता दें कि रविवार को रिकांगपिओ में भाजपा किन्नौर के नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर हारा ने बीजेपी के पूर्व पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में सभी को अवगत करवाया.

kinnaur bjp new district executive declared, किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित
किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित

जिला भाजपा किन्नौर के नई कार्यकारणी में बीरबल कुमार, कुंदन ज्ञाछो, प्रितेश्वरी नेगी, हकीम नेगी, अजेंद्र नेगी, तेजेन्द्र नेगी को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. इसी तरह यशवंत सिंह नेगी व राजपाल नेगी को जिला महामंत्री के पद व अंजना नेगी, सुनील नेगी, आनन्द नेगी, किरण नेगी, उदय नेगी, स्नेह नेगी को जिला सचिव बनाया गया है.

वीडियो.

वहीं, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर इंद्र प्रकाश नेगी व कार्यालय सचिव कृष्ण गोपाल, मीडिया प्रभारी सुशील मेहता, प्रेस सचिव दीपक नेगी के साथ अन्य लोगों को जिला कार्य समिति के सदय की घोषणा हुई. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष बीजेपी किन्नौर शमशेर हारा ने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली बैठक है. जिसमें उन्होंने जिला की मुख्य कार्यकारणी का गठन किया है और अब जिला के मंडल से लेकर जिला स्तर की कार्यकारणी मैदान में संगठन के काम के लिए तैयार हैं और अब आने वाले पंचायत चुनावों में भी बीजेपी मैदानी स्तर पर जमकर काम करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में करेंगे अंपायरिंग, ICC अंपायर के पैनल में हुए शामिल

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष शमशेर हारा ने नई कार्यकारिणी के गठन कर दिया है. बता दें कि रविवार को रिकांगपिओ में भाजपा किन्नौर के नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर हारा ने बीजेपी के पूर्व पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में सभी को अवगत करवाया.

kinnaur bjp new district executive declared, किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित
किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी गठित

जिला भाजपा किन्नौर के नई कार्यकारणी में बीरबल कुमार, कुंदन ज्ञाछो, प्रितेश्वरी नेगी, हकीम नेगी, अजेंद्र नेगी, तेजेन्द्र नेगी को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. इसी तरह यशवंत सिंह नेगी व राजपाल नेगी को जिला महामंत्री के पद व अंजना नेगी, सुनील नेगी, आनन्द नेगी, किरण नेगी, उदय नेगी, स्नेह नेगी को जिला सचिव बनाया गया है.

वीडियो.

वहीं, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर इंद्र प्रकाश नेगी व कार्यालय सचिव कृष्ण गोपाल, मीडिया प्रभारी सुशील मेहता, प्रेस सचिव दीपक नेगी के साथ अन्य लोगों को जिला कार्य समिति के सदय की घोषणा हुई. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष बीजेपी किन्नौर शमशेर हारा ने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली बैठक है. जिसमें उन्होंने जिला की मुख्य कार्यकारणी का गठन किया है और अब जिला के मंडल से लेकर जिला स्तर की कार्यकारणी मैदान में संगठन के काम के लिए तैयार हैं और अब आने वाले पंचायत चुनावों में भी बीजेपी मैदानी स्तर पर जमकर काम करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में करेंगे अंपायरिंग, ICC अंपायर के पैनल में हुए शामिल

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी का किया गठन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने की घोषणा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के जिला भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष शमशेर हारा ने भाजपा किंन्नौर की नई कार्यकारणी के गठन किया ।
बता दे कि रविवार को रिकांगपिओ में भाजपा किन्नौर के नई कार्यकारिणी से पूर्व नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर हारा ने बीजेपी के पूर्व पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों से बैठक भी की और नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में भी सभी को अवगत करवाया।




Body:जिला भाजपा किंन्नौर के नई कार्यकारणी में अध्यक्ष ने जिला बीरबल कुमार,कुंदन ज्ञाछो,प्रितेश्वरी नेगी,हकीम नेगी,अजेंद्र नेगी,तेजेन्द्र नेगी को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद की घोषणा की इसी तरह यशवंत सिंह नेगी,व राजपाल नेगी को जिला महामंत्री के पद व अंजना नेगी,सुनील नेगी,आनन्द नेगी,किरण नेगी,उदय नेगी,स्नेह नेगी को जिला सचिव के पद की घोषणा की गई।वहीं जिला कोषाध्यक्ष के पद पर इंद्र प्रकाश नेगी व कार्यालय सचिव कृष्ण गोपाल,मीडिया प्रभारी सुशील मेहता,प्रेस सचिव दीपक नेगी के साथ अन्य लोगो को जिला कार्य समिति के सदय की घोषणा हुई ।





Conclusion:इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष बीजेपी किन्नौर शमशेर हारा ने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली बैठक है जिसमे उन्होंने जिला की मुख्य कार्यकारणी का गठन किया है और अब जिला के मंडल से लेकर जिला स्तर तक किन्नौर बीजेपी की कार्यकारणी मैदान में संगठन के काम के लिए तैयार है और अब आने वाले पँचायत चुनावो में भी बीजेपी मैदानी स्तर पर जमकर काम करने जा रही है ।

बाईट---- शमशेर हारा---जिला भाजपा अध्यक्ष किन्नौर।
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.