किन्नौर: जिला के पूह खंड के स्पीलो में एक महिला को मिट्टी के तेल से जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृतक महिला के भाई ने आरोप लगया है कि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच मारपीट होती रहती थी और अब ये इस कद्र बढ़ गया कि उसके पति ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़क कर मार डाला.
मृतक महिला की शादी साल 2014 में हुई थी और शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा था. पिछले पांच वर्षों से चल रही लड़ाई 28 मई को इस कद्र बढ़ गई कि पति ने मिट्टी का तेल छिड़क कर पत्नी को जला दिया.
इसके बाद मृतका के पति ने अपने स्तर पर उसे जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. इस दौरान पीड़िता का शरीर 80 फीसदी चल चुका था. इस बीच उसके पति ने बिना परिजनों को सूचना दिए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करवा लिया, जहां इलाज के दौरान चार जून को उसकी मौत हो गई.
मृतका के परिजनों ने सरकार और जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है. बयान दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस हत्या के केस के मुताबिक कार्रवाई नहीं कर रही.
उधर इस बारे में एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी मृतका के पति ने दाह संस्कार के बाद दी थी. बावजूद इसके भी पुलिस ने परिजनों के कहने पर जुन्गा से पुलिस की टीम को बुलाई है, पुलिस इस मामले को गहनता के साथ छानबीन करने में जुटी है. निष्पक्ष जांच की जाएगी, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.