ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और CM सुक्खू के सामने छलके युवितयों के आंसू, प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:24 PM IST

वाइब्रेंट योजना के तहत चीन सीमा के पास छितकुल गांव का केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और सीएम सुक्खू ने 8 जून को दौरा किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय युवाओंको समय नहीं दिए जाने से लोग नाराज दिखें. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री और सीएम सुक्खू लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी युवतियों के आंसू छलक गए. इस दौरान युवितियों ने सीएम से अधिकारियों की शिकायत की. जिसका सीएम ने संज्ञान लिया.

Etv Bharat
CM सुक्खू के सामने छलके युवितयों के आंसू
CM सुक्खू के सामने छलके युवितयों के आंसू

किन्नौर: 8 जून को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चीन सीमा के पास छितकुल गांव का दौरा किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सीएम सुक्खू को सामने देख कई युवतियों के आंखों से आंसू छलक गए. युवितयों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय देने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बीते दिन किन्नौर के छितकुल में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत दौरा था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सीएम छितकुल गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. वहीं, कार्यक्रम में छितकुल गांव के युवा और युवतियों का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समय के आभाव को देखते हुए स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय दिया. जिससे स्थानियों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. उन्होंने सीएम के सामने प्रशासन के अधिकारियो की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, निर्माण गतिविधियों का लिया जायजा

छितकुल में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत कार्यक्रम में स्थानीय युवा और युवतियां केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आये थे, लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय अवधि को कम कर दिया. जिससे नाराज युवतियों के आंखों से आंसू छलक उठे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर बेरुखी को आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की. साथ ही अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सीएम ने युवतियों का हौसला बढ़ाया और अधिकारियों को मौके पर ही उनके व्यवहार पर जवाब मांगा.

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे से कुछ घंटे पहले स्थानीय युवा व युवतियां मंच पर रिहर्सल करते दिखे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में नाराजगी के चलते प्रस्तुति नहीं दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियो पर सवाल उठाये जा रहे है.

CM सुक्खू के सामने छलके युवितयों के आंसू

किन्नौर: 8 जून को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चीन सीमा के पास छितकुल गांव का दौरा किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सीएम सुक्खू को सामने देख कई युवतियों के आंखों से आंसू छलक गए. युवितयों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय देने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बीते दिन किन्नौर के छितकुल में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत दौरा था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सीएम छितकुल गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. वहीं, कार्यक्रम में छितकुल गांव के युवा और युवतियों का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समय के आभाव को देखते हुए स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय दिया. जिससे स्थानियों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. उन्होंने सीएम के सामने प्रशासन के अधिकारियो की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, निर्माण गतिविधियों का लिया जायजा

छितकुल में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत कार्यक्रम में स्थानीय युवा और युवतियां केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आये थे, लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय अवधि को कम कर दिया. जिससे नाराज युवतियों के आंखों से आंसू छलक उठे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर बेरुखी को आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की. साथ ही अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सीएम ने युवतियों का हौसला बढ़ाया और अधिकारियों को मौके पर ही उनके व्यवहार पर जवाब मांगा.

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे से कुछ घंटे पहले स्थानीय युवा व युवतियां मंच पर रिहर्सल करते दिखे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में नाराजगी के चलते प्रस्तुति नहीं दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियो पर सवाल उठाये जा रहे है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.