किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके इस ठंड से बचने के लिए बाजार में लोग जगह-जगह आग का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग किन्नौर के इस ठंड में लोग बाजारों में दुकानों के किनारे लकड़ी जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगो ने रेहड़ियों के सामने खड़े होकर मूंगफली, चने व पोपकॉर्न का स्वाद लेना भी शुरु कर दिया है.
ऐसे में किन्नौर में रेहड़ियों में मूंगफली व अन्य भूनी हुई चीजें बेचकर सर्दियों में खूब कमाई करते हैं. बता दें कि मूंगफली, चने और दूसरी भून्नी हुई चीजें ठंड से लोगों को बचाती है. इन दिनों भारी बर्फबारी से किन्नौर में तापमान काफी नीचा गिर गया है. ऐसे में इन दिनों टी-स्टॉल पर भी चाय की खूब बिक्री हो रही है.