ETV Bharat / state

किन्नौर में ठंड से बचाने का जुगाड़: चाय की चुस्कियां और रेहड़ियों पर मूंगफली का स्वाद - freezing temprature in kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम के साफ होने के बाद तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने आग का सहारा लेना शुरु कर दिया है.

freezing temprature in kinnaur
किन्नौर में ठंड से बचाने का जुगाड़
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके इस ठंड से बचने के लिए बाजार में लोग जगह-जगह आग का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

वहीं, कुछ लोग किन्नौर के इस ठंड में लोग बाजारों में दुकानों के किनारे लकड़ी जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगो ने रेहड़ियों के सामने खड़े होकर मूंगफली, चने व पोपकॉर्न का स्वाद लेना भी शुरु कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में किन्नौर में रेहड़ियों में मूंगफली व अन्य भूनी हुई चीजें बेचकर सर्दियों में खूब कमाई करते हैं. बता दें कि मूंगफली, चने और दूसरी भून्नी हुई चीजें ठंड से लोगों को बचाती है. इन दिनों भारी बर्फबारी से किन्नौर में तापमान काफी नीचा गिर गया है. ऐसे में इन दिनों टी-स्टॉल पर भी चाय की खूब बिक्री हो रही है.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके इस ठंड से बचने के लिए बाजार में लोग जगह-जगह आग का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

वहीं, कुछ लोग किन्नौर के इस ठंड में लोग बाजारों में दुकानों के किनारे लकड़ी जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगो ने रेहड़ियों के सामने खड़े होकर मूंगफली, चने व पोपकॉर्न का स्वाद लेना भी शुरु कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में किन्नौर में रेहड़ियों में मूंगफली व अन्य भूनी हुई चीजें बेचकर सर्दियों में खूब कमाई करते हैं. बता दें कि मूंगफली, चने और दूसरी भून्नी हुई चीजें ठंड से लोगों को बचाती है. इन दिनों भारी बर्फबारी से किन्नौर में तापमान काफी नीचा गिर गया है. ऐसे में इन दिनों टी-स्टॉल पर भी चाय की खूब बिक्री हो रही है.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किंन्नौर में ठंड से बचाव के लिए जला रहे आग तो कुछ ले रहे रेहड़ियों से मूंगफली का स्वाद।

जनजातीय जिला किंन्नौर में मौसम के साफ होने के बाद देर शाम तापमान लुटक गया है और सड़कों पर बर्फ़ झमने लगी है।
किंन्नौर में कड़कड़ाती ठंड में बाज़ार में लोग ठंड से बचाव को लेकर आग जला रहे है और मंडली बनाकर सर्दियों के ठंड में आग के सहारा लेना पड़ रहा है।




Body:वही कुछ लोग किंन्नौर के इस ठंड में रेहड़ियों के सामने खड़े होकर मूंगफली,चने,व पोपकोर्न का स्वाद ले रहे है बता दे कि सर्दियों में किन्नौर में रेहड़ियों की मूंगफली खूब बिकती है और जिला के ठंड में कुछ लोग चलते फिरते रेहड़ियों के खाद्य पदार्थों का स्वाद लेते है तो कुछ बर्फ़ के ठंडी हवाओं से बचने के लिए आग का सहारा लेते दिखाई देते है।





Conclusion:ऐसे में निचले क्षेत्रो से किंन्नौर में रेहड़ियों में मूंगफली व अन्य भूनी हुई चीजें बेचकर सर्दियों में खूब कमाई करते है किंन्नौर में सर्दियों में रिकांगपिओ बाजार व अन्य बाज़ारो में रेहड़ियों से लोग मुंगफली व अन्य चीजें काफी पसन्द करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.