किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर के सभी बाजारों के बढ़ती भीड़ व खरीददारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी तोड़ते नजर आ रहे हैं.
ऐसे में सभी लोग जो बाजार में रोजमर्रा के खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं. उन्होंने बाजार में दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि यदि कोई ग्राहक दुकान में सामान लेने आता है तो दुकान में भीड़ एकत्रित न करे.
शैलेश हितेषी ने कहा कि किन्नौर में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी व्यापारियों व लोगों को बाजार में खरीदारी के दौरान कोविड के नियमों की पालना करने करने की अपील की है.
उन्होंने लोगो से अपील की है कि बाजार से खरीदी गई सब्जी, फल इत्यादि को धोने के बाद ही खायें और साथ ही बाजार में व्यापारियों के दुकानों में खरीदारी के दौरान हाथ में ग्लब्ज, मुंह पर मास्क जरूर पहनें. जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया का सके.
बता दें कि सरकार के अनलॉक के नियमों के बाद अब किन्नौर के विभिन्न बाजारों में भी भीड़ बढ़ती दिख रही है और अब दुकानों, होटल, ढाबों में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बाजार के व्यापारियों व दूसरे दुकानदारों को उनकी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड के नियम सुचारू रूप नियमित करने के निर्देश भी दिए हैं.