ETV Bharat / state

KINNAUR: टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जिला किन्नौर में टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे आज सुबह एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. (Dead body found in kinnaur under Choltu Bridge)

Dead body found in kinnaur under Choltu Bridge
टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे मिला शव
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:43 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे आज सुबह एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को बरामद हुआ है. जिसकी जानकारी एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने दी है. एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि थाना टापरी से सुबह एक सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति छोलटू पुल के निचे नदी के किनारे पड़ा हुआ है. सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. (Dead body found in kinnaur near Choltu Bridge)

पुंनग का रहने वाला था मृतक- मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पुंनग गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान किन्नौर के गांव पुंनग डाकघर टापरी तहसील निचार के हिरा सिंह के पुत्र जयराज के रूप में हुई है. मृतक जयराज की उम्र 28 बताई जा रही है. (Dead body found under Choltu Bridge)

मामला दर्ज, छान बीन शुरू- एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की सहायक उप निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा बारीकी से छान बीन भी की जा रही है. बताया कि पुरी कार्रवाई करने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भाबानगर ले जाया गया है. जिसके बाद परिवारजनों को शव सौंप दिया जाएगा. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. (Dead body found in kinnaur)

ये भी पढ़ें: नाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, एफएसएल टीम करेगी जांच

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे आज सुबह एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को बरामद हुआ है. जिसकी जानकारी एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने दी है. एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि थाना टापरी से सुबह एक सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति छोलटू पुल के निचे नदी के किनारे पड़ा हुआ है. सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. (Dead body found in kinnaur near Choltu Bridge)

पुंनग का रहने वाला था मृतक- मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पुंनग गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान किन्नौर के गांव पुंनग डाकघर टापरी तहसील निचार के हिरा सिंह के पुत्र जयराज के रूप में हुई है. मृतक जयराज की उम्र 28 बताई जा रही है. (Dead body found under Choltu Bridge)

मामला दर्ज, छान बीन शुरू- एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की सहायक उप निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा बारीकी से छान बीन भी की जा रही है. बताया कि पुरी कार्रवाई करने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भाबानगर ले जाया गया है. जिसके बाद परिवारजनों को शव सौंप दिया जाएगा. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. (Dead body found in kinnaur)

ये भी पढ़ें: नाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, एफएसएल टीम करेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.