किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 से स्वयं व औरों के बचाव को लेकर शपथ दिलाई. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 को लेकर प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाएं.
उन्होंने कहा कि कार्यालय में कार्य करते समय आवश्यक दूरी अवश्य बनाएं रखें साथ ही अपना मुंह व नाक मॉस्क या कपड़े से अवश्य ढक कर रखें और बार-बार अपने हाथ सेनेटाइजर या साबुन से धोते रहें. उन्होंने कहा कि जिले में सर्दी के मौसम के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका और अधिक बढ़ गई है.
ऐसे में हम इन छोटी-छोटी सावधानियों को अपने दैनिक जीवन में उतार कर संक्रमण को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी का यह भी दायित्व बनता है कि हम घरों व अपने आस-पास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करें.
उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी को हल्का बुखार, खांसी, बदन में दर्द इत्यादि लक्ष्ण दिखें तो तुरंत अपने निकटतम के चिकित्सा केन्द्र से सम्पर्क करें तथा चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने कहा कि खांसते व छींकते समय अपने नाक व मुंह को टीशू पेपर या रूमाल से ढक कर रखें, ताकि कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न फैले. घर पर भी आवश्यक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं. घर, कार्यालय और अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
उन्होंने जिला वासियों से विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों से भी आग्रह किया है कि यदि अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें. अनावश्यक यात्रा सामाजिक समारोहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, क्योंकि बुजुर्ग व बच्चें अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न करें बल्कि उन्हें मानसिक व भावात्मक रूप से सहारा दें.