ETV Bharat / state

किन्नौर में सर्दियों की तैयारी को लेकर DC ने दिए निर्देश, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट - सर्दियों की तैयारी किन्नौर

किन्नौर में बीते दो दिनों से पहाड़ों पर लगातार हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है. डीसी हेमराज बैरवा ने जिला के सभी विभागों को सर्दी के मौसम से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, विभागों को जल्द से जल्द तैयारियों की योजना पर विचार कर रिपोर्ट भी मांगी है.

किन्नौर
किन्नौर
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:32 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दो दिनों से पहाड़ों पर लगातार हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में अब डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिले के सभी विभागों को सर्दियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, विभागों को जल्द से तैयारियों की योजना पर विचार कर रिपोर्ट भी मांगी है.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के दूसरे जिलो से अलग है. ऐसे में जिला किन्नौर में अब पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बाद जिला के निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए उन्होंने जिला के सभी विभागों को सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान आने वाले परेशानियों से निपटने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि किन्नौर में खाद्य आपूर्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत सर्दी के मौसम से निपटने की तैयारियां हो रही हैं. वहीं, जिला के दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति के सामान भी भेजे जाएंगे जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें कि जिला किन्नौर में आने वाली सर्दियों को लेकर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा और विभिन्न विभागों ने योजना बनाई है. आने वाले मौसम से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए है, लेकिन देखना यह होगा कि किन्नौर में होने वाली बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की योजना धरातल पर कितना लागू होती है और बर्फबारी के समक्ष प्रशासन को सफलता मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दो दिनों से पहाड़ों पर लगातार हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में अब डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिले के सभी विभागों को सर्दियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, विभागों को जल्द से तैयारियों की योजना पर विचार कर रिपोर्ट भी मांगी है.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के दूसरे जिलो से अलग है. ऐसे में जिला किन्नौर में अब पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बाद जिला के निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए उन्होंने जिला के सभी विभागों को सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान आने वाले परेशानियों से निपटने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि किन्नौर में खाद्य आपूर्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत सर्दी के मौसम से निपटने की तैयारियां हो रही हैं. वहीं, जिला के दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति के सामान भी भेजे जाएंगे जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें कि जिला किन्नौर में आने वाली सर्दियों को लेकर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा और विभिन्न विभागों ने योजना बनाई है. आने वाले मौसम से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए है, लेकिन देखना यह होगा कि किन्नौर में होने वाली बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की योजना धरातल पर कितना लागू होती है और बर्फबारी के समक्ष प्रशासन को सफलता मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.