किन्नौरः जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में एक युवक की कोविड से मृत्यु हुई है. मामला काफी गंभीर बताया जा रहा है.एक निजी क्लिनिक की लापरवाही भी अब इस मामले में सामने आने लगी है. डीसी किन्नौर ने भी इस मामले में निजी क्लिनिक पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
रिकांगपिओ के रिस्पा गांव के एक युवक की मौत रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में हुई है. स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार युवक की मृत्यु कोविड से हुई है. युवक को हल्का जुकाम था. जिसके बाद युवक ने निजी क्लिनिक में स्वास्थ्य की जांच करवाई, लेकिन क्लिनिक के प्रबंधन ने युवक को सरकारी चिकित्सालय न भेजकर अपने क्लिनिक में इलाज के लिए एडमिट कर दिया. मामला हाथ से निकलता देख क्लिनिक प्रबंधन ने युवक को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में एडमिट होने के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली और युवक की कुछ समय बाद मृत्यु भी हो गई.
डीसी किन्नौर ने बताया
डीसी किन्नौर ने कहा कि इस विषय को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. निजी क्लिनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए भी पुलिस को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिट्ठी लिखी गयी है. डीसी ने कहा कि जिला के सभी निजी क्लिनिक संचालकों को किसी भी व्यक्ति को यदि कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं तो उन्हें तुरंत सरकारी चिकित्सालयों में जाने की सलाह दें, ताकि किसी व्यक्ति की जान जोखिम में ना पड़े.
ये भी पढ़ेंः IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट