किन्नौर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं किन्नौर जिले के चुनाव प्रभारी कहर सिंह खाची ने रिकांगपिओ में सोमवार को एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार इन सब विषयों पर सुध नहीं ले रही है. सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद पेंशन न देना, रोजाना रसोई गैस, खाद प्रदार्थों पर महंगाई दर बढ़ाने के साथ ही जब चुनाव आते हैं तो जनता के सामने सिर्फ झूठी घोषणाएं करने का काम केंद्र सरकार कर रही है.
कहर सिंह खाची ने कहा कि प्रदेश के एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. जिसमें कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और निश्चित रूप से कांग्रेस समर्थित सभी प्रतियाशियों की जीत होगी. जीत के बाद जनता की सेवा के लिए सभी प्रत्याशी काम करेंगे.
प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, लेकिन प्रदेश के साथ किन्नौर में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. आज भाजपा सरकार के राज में जिले के अंदर बाहरी क्षेत्र के पूंजीपतियों को भूमि हस्तांतरण किया जा रहा है. जबकि किन्नौर जनजातीय क्षेत्र होने की वजह से बाहरी लोगों को भूमि हस्तांतरण नहीं किया जा सकता. सरकार के राज में नियम व कानूनों को ताक में रखकर काम किया का रहा है जो सरासर गलत है.
ऐसे में आने वाले मंडी लोकसभा के उपचुनाव में किन्नौर की जनता भाजपा को इन सब मुद्दो पर कड़ा जवाब देगी और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियों के तहत प्रदेशभर में काम कर रही है. ऐसे में जनता उन्हें इन उपचुनावों में करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस का राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से हुई बहसबाजी