किन्नौर: किन्नौर जिले के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल कर दिया है और अब वे चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं. आज नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज नामांकन दाखिल के बाद वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो चुके हैं. (Congress candidate Jagat Singh Negi)
उन्होंने कहा कि प्रदेश के (Jagat Singh Negi Filed Nomination) अंदर आज भाजपा सरकार से कर्मचारी वर्ग ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सरकार की बेरुखी के चलते आज लाखों कर्मचारी बिना पेंशन के परेशान हैं और कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले ओल्ड पेंशन लागू करेगी, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले मे 15 हजार (Himachal Pradesh Assembly Elections) नौतोड़ के मामले लंबित पड़े हुए हैं. प्रदेश सरकार ने जिले की जनता की अनदेखी कर लोगों को नौतोड़ प्रक्रिया के तहत मिलने वाली भूमि नहीं दी. जिसके चलते जिले के गरीब व आम जनमानस जिसके पास भूमि नहीं है ऐसे हजारों लोगों को परेशान किया है. कांग्रेस की सरकार प्रदेश के अंदर बनते ही जनजातीय क्षेत्रों व जिला मे नौतोड़ प्रक्रिया को दोबारा शुरू करेगी व इसके अलावा एफआरए के तहत मिलने वाली भूमि भी लोगों को दिलाने के लिए काम करेगी.
ये भी पढ़ें- कुल्लू सीट से कटा महेश्वर सिंह का टिकट, नरोत्तम ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार, आजाद चुनाव लड़ेंगे Maheshwar Singh