ETV Bharat / state

किन्नौर: चीन सीमा की ओर बढ़ी सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही - DC Kinnaur

जिला किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है.

Army Helicopter
सेना का हेलीकॉप्टर
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:30 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है. कुछ महीनों पहले जिला किन्नौर चीन सीमा के साथ ही स्पीति सीमा पर भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर घूमने की सूचना थी.

किन्नौर चीन सीमा पर हेलीकॉप्टरों की आवाजाही पर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि ये सेना का आंतरिक मामला है. किन्नौर चीन सीमा पर हालात बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की हलचल होने पर आईटीबीपी और सेना दिन रात अपनी ड्यूटी दे रही है.

Photo
फोटो

डीसी किन्नौर ने कहा कि चीन सीमा की ओर सरकार ने सड़कों व पैदल मार्गों को पक्का करने व कुछ नई सड़कों के निर्माण करने पर भी हामी भरी है. चीन सीमा से सटे इलाकों की सड़कों को मजबूत करने का काम भी शुरू हुआ है, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है.

वीडियो.

बता दें कि किन्नौर चीन सीमा पर आए दिन कुछ न कुछ हलचल को लेकर सूचनाएं मिलती रहती हैं, लेकिन अबतक किन्नौर चीन सीमा पर किसी तरह से सेना के साथ लड़ाई नहीं हुई है. किन्नौर के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से लगते हैं. इन इलाकों में प्रशासन के आलाधिकारी भी लोगों को हर सुविधाओं के साथ सीमा के हलचल के डर को दूर करने के लिए मिलते रहते हैं.

वहीं, किन्नौर चीन सीमा पर स्थानीय लोग भी अपने किसानी व बागवानी में व्यस्त हैं. चीन सीमा की ओर सेना के हेलीकॉप्टर अपने निजी काम से भी जा रहे हो सकते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों में किन्नौर चीन सीमा पर अत्यधिक बर्फबारी होती है. ऐसे में इन हेलीकॉप्टरों में सेना के लिए सामान भी आयात हो रहा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के जंगलों में भड़की आग, करोड़ों की संपदा जलकर राख

किन्नौर: जिला किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है. कुछ महीनों पहले जिला किन्नौर चीन सीमा के साथ ही स्पीति सीमा पर भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर घूमने की सूचना थी.

किन्नौर चीन सीमा पर हेलीकॉप्टरों की आवाजाही पर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि ये सेना का आंतरिक मामला है. किन्नौर चीन सीमा पर हालात बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की हलचल होने पर आईटीबीपी और सेना दिन रात अपनी ड्यूटी दे रही है.

Photo
फोटो

डीसी किन्नौर ने कहा कि चीन सीमा की ओर सरकार ने सड़कों व पैदल मार्गों को पक्का करने व कुछ नई सड़कों के निर्माण करने पर भी हामी भरी है. चीन सीमा से सटे इलाकों की सड़कों को मजबूत करने का काम भी शुरू हुआ है, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है.

वीडियो.

बता दें कि किन्नौर चीन सीमा पर आए दिन कुछ न कुछ हलचल को लेकर सूचनाएं मिलती रहती हैं, लेकिन अबतक किन्नौर चीन सीमा पर किसी तरह से सेना के साथ लड़ाई नहीं हुई है. किन्नौर के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से लगते हैं. इन इलाकों में प्रशासन के आलाधिकारी भी लोगों को हर सुविधाओं के साथ सीमा के हलचल के डर को दूर करने के लिए मिलते रहते हैं.

वहीं, किन्नौर चीन सीमा पर स्थानीय लोग भी अपने किसानी व बागवानी में व्यस्त हैं. चीन सीमा की ओर सेना के हेलीकॉप्टर अपने निजी काम से भी जा रहे हो सकते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों में किन्नौर चीन सीमा पर अत्यधिक बर्फबारी होती है. ऐसे में इन हेलीकॉप्टरों में सेना के लिए सामान भी आयात हो रहा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के जंगलों में भड़की आग, करोड़ों की संपदा जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.