किन्नौरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने जिला किन्नौर के सभी लोकमित्र केन्द्रों, नाई की दुकानों व सब्जियों की दुकानों में मूल्यों को तय करने को लेकर सहायक आयुक्त किन्नौर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे.
निश्चित मूल्य तय करने के लिए सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूर्या नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद केंद्र, नाई व सब्जियों की दुकानों में मूल्य अपनी मनमर्जी से चले हुए हैं. जिसके चलते परिषद ने चीजों के मूल्य तय करने के लिए सहायक आयुक्त किन्नौर को ज्ञापन सौंपा है, ताकि जिला के सभी बाजारो में लोगों को सही मूल्य में चीजें खरीदने को मिले.
इस संदर्भ में विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई को सहायक आयुक्त किन्नौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जिला के रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में मूल्यों को कम कर सभी दुकानों में समान मूल्य निर्धारित किया जाएगा.
लोगों को पेश आ रही है दिक्कतें
बता दें कि जिला के विभिन्न बाजारों में नाई, सब्जी की दुकानों के अलावा लोकमित्र केंद्रों में अलग-अलग मूल्य के चलते लोगों को खरीदारी व काम करने में समस्याएं आ रही है. जिसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने इस संदर्भ में सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मूल्यों को निर्धारित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में कांगड़ा का जवान शहीद, पिता बोले: मैं लूंगा अपने बेटे का बदला