ETV Bharat / state

किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने की ये मांग - Glacier at Ribba Kande

रिब्बा कंडे में पिछले वर्ष भी ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. भारी बर्फबारी के दौरान रिब्बा कंडे की पहाड़ियों पर सफेद धूल उड़ती रहती है और हर वर्ष इस स्थान पर कुछ न कुछ नुकसान होता रहता है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:29 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा कंडे में शनिवार को पहाड़ों से ग्लेशियर आने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सोमवार को राजस्व विभाग की टीम भारी बर्फबारी में भी रिब्बा कंडे में लोगों के नुकसान का जायजा लेने पहुंची. नायब तहसीलदार मुरंग राजेश ने बताया कि ग्लेशियर आने व बर्फीले तूफान से रिब्बा कंडे में 15 गौशाला 15 दोगरी, 5 रिहायशी मकान, करीब 2507 सेब के पेड़ों का नुकसान हुआ है. जिसमें रिब्बा कंडे में कुल 60 लाख का नुकसान हुआ है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

बता दें कि रिब्बा कंडे में पिछले वर्ष भी ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. भारी बर्फबारी के दौरान रिब्बा कंडे की पहाड़ियों पर सफेद धूल उड़ती रहती है और हर वर्ष इस स्थान पर कुछ न कुछ नुकसान होता रहता है. रिब्बा के प्रधान प्रेम नेगी ने बताया कि सर्दियों में इस स्थान पर ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से स्थानीय लोगों के सेब के बगीचे, दोगरी व अन्य कीमती चीजों को नुकसान होता है. वहीं, गर्मियों में बारिश के दौरान ठीक इसी नाले के आसपास बाढ़ आने से लोगों को उनके आशियाने, बगीचे व सार्वजनिक भवनों को भी भारी नुकसान होता रहता है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

प्रेम नेगी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग व वन विभाग को रिब्बा कंडे व रालड़ग खड्ड जिसमें सर्दियों में ग्लेशियर और गर्मियों में बाढ़ आता है. इस स्थान पर चेक डेम और सुरक्षा की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब तक इस स्थान पर दोनों विभागों की तरफ से मौके पर कोई काम नहीं हुआ है. जिस कारण हर वर्ष रिब्बा के ग्रामीणों को ग्लेशियर व बाढ़ से लाखों का नुकसान होता है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

ये भी पढ़ें- JP नड्डा की ताजपोशी में हिमाचली वाद्य यंत्रों पर झूमे समर्थक, दिल्ली पार्टी कार्यालय में हुआ जश्न

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा कंडे में शनिवार को पहाड़ों से ग्लेशियर आने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सोमवार को राजस्व विभाग की टीम भारी बर्फबारी में भी रिब्बा कंडे में लोगों के नुकसान का जायजा लेने पहुंची. नायब तहसीलदार मुरंग राजेश ने बताया कि ग्लेशियर आने व बर्फीले तूफान से रिब्बा कंडे में 15 गौशाला 15 दोगरी, 5 रिहायशी मकान, करीब 2507 सेब के पेड़ों का नुकसान हुआ है. जिसमें रिब्बा कंडे में कुल 60 लाख का नुकसान हुआ है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

बता दें कि रिब्बा कंडे में पिछले वर्ष भी ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. भारी बर्फबारी के दौरान रिब्बा कंडे की पहाड़ियों पर सफेद धूल उड़ती रहती है और हर वर्ष इस स्थान पर कुछ न कुछ नुकसान होता रहता है. रिब्बा के प्रधान प्रेम नेगी ने बताया कि सर्दियों में इस स्थान पर ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से स्थानीय लोगों के सेब के बगीचे, दोगरी व अन्य कीमती चीजों को नुकसान होता है. वहीं, गर्मियों में बारिश के दौरान ठीक इसी नाले के आसपास बाढ़ आने से लोगों को उनके आशियाने, बगीचे व सार्वजनिक भवनों को भी भारी नुकसान होता रहता है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

प्रेम नेगी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग व वन विभाग को रिब्बा कंडे व रालड़ग खड्ड जिसमें सर्दियों में ग्लेशियर और गर्मियों में बाढ़ आता है. इस स्थान पर चेक डेम और सुरक्षा की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब तक इस स्थान पर दोनों विभागों की तरफ से मौके पर कोई काम नहीं हुआ है. जिस कारण हर वर्ष रिब्बा के ग्रामीणों को ग्लेशियर व बाढ़ से लाखों का नुकसान होता है.

60 lakh damage due to glacier in Ribba village of Kinnaur, किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान
किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान

ये भी पढ़ें- JP नड्डा की ताजपोशी में हिमाचली वाद्य यंत्रों पर झूमे समर्थक, दिल्ली पार्टी कार्यालय में हुआ जश्न

Intro:किन्नौर न्यूज़।

जिला किन्नौर के रिब्बा कंडे में ग्लेशियर से 60 लाख का नुकसान।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा कंडे में शनिवार को पहाड़ो से ग्लेशियर आने से स्थानीय लोगो को भारी नुकसान हुआ है।वही आज राजस्व विभाग के टीम भारी बर्फभारी में भी रिब्बा कंडे में लोगो के नुकसान का जायज़ा लेने पहुँचा इस बारे में नायब तहसीलदार मुरँग राजेश ने बताया कि ग्लेशियर आने व बर्फीले तूफान से रिब्बा कंडे में 15 गौशाला 15 दोगरी,5 मौसम रिहायशी मकान,क़रीब 2507 सेब के पेड़,सिंचाई कुल,नुकसान हुआ है जिसमे रिब्बा कंडे में कुल 60 लाख का नुकसान हुआ है।


Body:बता दे कि रिब्बा कंडे में पिछले वर्ष भी ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से लोगो को करोड़ो का नुकसान हुआ था अधिक बर्फभारी के दौरान रिब्बा कंडे की पहाड़ियों पर सफेद धूल उड़ती रहती है और हर वर्ष इस स्थान पर कुछ न कुछ नुकसान होता रहता है बताते चले कि रिब्बा के प्रधान प्रेम नेगी ने बताया की सर्दियों में इस स्थान पर ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से स्थानीय लोगो के सेब के बगीचे,दोगरी,व अन्य कीमती चीजो को नुकसान होता है वही गर्मियों में बारिश के दौरान ठीक इसी नाले के आसपास बाढ़ आने से लोगो को उनके आशियाने,बगीचे व सार्वजनिक भवनों को भी भारी नुकसान होता रहता है.

Conclusion:उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से पीडब्ल्यूडी विभाग व वन विभाग को रिब्बा कंडे व रालङ्ग खड़ जिसमे सर्दियों में ग्लेशियर और गर्मियों में बाढ़ आता है इस स्थान पर चेक डेम्ब व सुरक्षा की मांग करते रहे है लेकिन अब तक इस स्थान पर दोनो विभाग की तरफ से मौके पर कोई काम नही हुआ है जिसकारण हर वर्ष रिब्बा के ग्रामीणों को ग्लेशियर व बाढ़ से लाखो का नुकसान होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.