कांगड़ा: देवभूमि हिमाचल में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार और पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान का भी नशा तस्करों पर कोई असर नहीं पड़ रहा. प्रदेश में एक समय जहां केवल चरस तस्करी के मामले ही सामने आते थे वहीं, अब 'चिट्टा' अपने पांव प्रदेश में पूरी तरह से पसार चुका है.
प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में नशा तस्करी खास तौर पर हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी लगातार बढ़ रही है. हैरत की बात ये है कि अब नशा तस्करी में महिलाएं भी पकड़ी जा रही हैं. ताजा मामले में जिला कांगड़ा के थाना डमटाल के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
सब इंस्पेक्टर रमेश चंद बैंस अपनी पुलिस टीम के साथ डमटाल में महिला के घर छापा मारा, इस दौरान पुलिस को देखकर महिला भागने लगी. वहीं, महिला पुलिस कर्मचारी ने महिला को पकड़ लिया. जब महिला की तलाशी ली गई तो उससे 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
चिट्टा बरामद करने बाद महिला को हिरासत में लिया गया है. डमटाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद बैंस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीसी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डीएसपी साहिल आरोड़ा यह बताया कि एक महिला को डमटाल गांव से चिट्टा सहित गिरफ्तार किया हैं .इसका सारा परिवार चिट्टे की तस्करी करता हैं इनके पूरे परिवार पर कई मामले दर्ज हैं आज डमटाल पुलिस थाना के कर्मचारियों ने पकड़ने सफलता हासिल की है अब महिला से पूछताछ चल रही है कि उसने चिट्टा किस से खरीदा हैं? वहीं, पुलिस पूछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में आई रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में भी हो सकेगी भांग की खेती, कैबिनेट से जल्द मंजूरी की उम्मीद