धर्मशाला: वर्ष 2022 में 4 लाख से अधिक देश-विदेश के पर्यटकों ने कांगड़ा जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. पिछले वर्ष के दिसंबर माह की बात करें तो एक ही माह में 52 हजार से अधिक पर्यटक घाटी का दीदार करने पहुंचे. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो इनकी आमद में भी आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2022 में विश्व के विभिन्न देशों के 6500 पर्यटक, कांगड़ा घाटी भ्रमण करने पहुंचे. हालांकि यह आंकड़े पर्यटन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं. (Tourists in Kangra) (4 lakh tourists visit Kangra in 2022)
यह ऐसे पर्यटकों का डाटा है, जो कि रिपोर्ट हुए, जबकि सही मायने में देखा जाए तो पर्यटकों का उक्त आंकड़ा इससे अधिक होगा. क्योंकि कई पर्यटक रिपोर्ट नहीं होते. काफी संख्या में साल भर देश-विदेश के पर्यटकों का आगमन लगा रहता है. इनमें से कुछ पर्यटक रिपोर्ट होते हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट नहीं होते. कई ऐसी इकाइयां हैं, जहां पर्यटक आकर ठहरते हैं, लेकिन न तो इकाइयों का रिकॉर्ड होता है और न ही पर्यटक रिपोर्ट हो पाते हैं.
कांगड़ा घाटी भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की प्रमुख सैरगाह के रूप में धर्मशाला, मैक्लोडगंज और बैजनाथ की पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग शुमार है. जिले में अन्य भी कई पर्यटक स्थल हैं, जहां पर्यटक घूमना पसंद करते हैं, लेकिन प्रमुखता पर्यटकों को बीड़-बिलिंग, धर्मशाला और मैक्लोडगंज के बारे में जानकारी हासिल करते हुए देखा जा सकता है.
पिछले साल पूरे जिले में 4 लाख से अधिक पर्यटकों ने कांगड़ा के विभिन्न डेस्टिनेशन विजिट किए, जिनमें बीड़-बिलिंग, धर्मशाला, मैक्लोडगंज एरिया प्रमुख रहे. वर्ष 2022 के दिसंबर माह में 52 हजार पर्यटकों ने भ्रमण किया. पिछले साल 6500 से अधिक विदेशी पर्यटक भी कांगड़ा घाटी भ्रमण करने पहुंचे. कोविड काल के बाद यह अच्छा डाटा है, उम्मीद है कि वर्ष 2023 में भी देश-विदेश के पर्यटक कांगड़ा जिले का दौरा करेंगे. (Tourism in Kangra) (Kangra tourist places)
ये भी पढ़ें: साल 2022 में मनाली रहा पर्यटकों से गुलजार, 325788 पर्यटक वाहनों ने दी पर्यटन नगरी में दस्तक