ETV Bharat / state

धर्मशाला में मैच की टिकटों के पैसे होंगे वापस, खेल रद्द होने से HPCA निराश

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 8:52 PM IST

एचपीसीए धर्मशाला में प्रस्तावित भारत-साउथ अफ्रीका का पहला एकदिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. एचपीसीए मीडिया प्रबंधक मोहित सूद ने कहा कि इस मैच के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे. एक दो दिनों में टिकट वापसी की रूप रेखा बता दी जाएगी और प्रयास रहेगा की ड्राई सीजन में मैच का आयोजन किया जाए.

match abandoned at dharmshala cricket stadium
घर्मशाला में मैच की टिकटों के पैसे होंगे वापिस

धर्मशालाः एचपीसीए धर्मशाला में प्रस्तावित भारत-साउथ का पहला एकदिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वही बारिश से लगातर यह दूसरा मैच एचपीसीए में रद्द हो चुका है. इससे पहले एचपीसीए में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. वहीं, मैच के रद्द होने से जहां दर्शक नाराज है. एचपीसीए प्रशासन के हाथ भी निराश हाथ लगी हुई है. मैच रद्द होने के कारण एचपीसीए दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस करेगा.

वहीं, धर्मशाला में सुबह से ही मौसम बादलों से घिरा हुआ था, लेकिन दोपहर के बाद बारिश शुरू हुई. बीच में बारिश रुकी, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, मैच में दर्शकों की भीड़ भी कम देखने को मिली मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था जिस वजह से टिकट बिक्री पर असर पड़ा और कोरोना को भी देखते हुए टिकट थोड़ी कम बिक्री हुई है.

वीडियो.

एचपीसीए मीडिया प्रबंधक मोहित सूद ने कहा कि काफी समय के एकदिवसीय मैच मिला था और यह भी बारिश की भेंट चढ़ गया. एचपीसीए अपनी विश्वशनियता को नुकसान हो रहा है. धर्मशाला में बारिश पर किसी का नियंत्रण नहीं है. प्रयास रहेगा की ड्राई सीजन में मैच का आयोजन किया जाए. साथ ही इस मैच के टिकट के पैसे वापिस किए जाएंगे. एक दो दिनों में टिकट वापसी की रूप रेखा बता दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर: इस इमारत की 1-1 ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे शशि कपूर

धर्मशालाः एचपीसीए धर्मशाला में प्रस्तावित भारत-साउथ का पहला एकदिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वही बारिश से लगातर यह दूसरा मैच एचपीसीए में रद्द हो चुका है. इससे पहले एचपीसीए में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. वहीं, मैच के रद्द होने से जहां दर्शक नाराज है. एचपीसीए प्रशासन के हाथ भी निराश हाथ लगी हुई है. मैच रद्द होने के कारण एचपीसीए दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस करेगा.

वहीं, धर्मशाला में सुबह से ही मौसम बादलों से घिरा हुआ था, लेकिन दोपहर के बाद बारिश शुरू हुई. बीच में बारिश रुकी, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, मैच में दर्शकों की भीड़ भी कम देखने को मिली मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था जिस वजह से टिकट बिक्री पर असर पड़ा और कोरोना को भी देखते हुए टिकट थोड़ी कम बिक्री हुई है.

वीडियो.

एचपीसीए मीडिया प्रबंधक मोहित सूद ने कहा कि काफी समय के एकदिवसीय मैच मिला था और यह भी बारिश की भेंट चढ़ गया. एचपीसीए अपनी विश्वशनियता को नुकसान हो रहा है. धर्मशाला में बारिश पर किसी का नियंत्रण नहीं है. प्रयास रहेगा की ड्राई सीजन में मैच का आयोजन किया जाए. साथ ही इस मैच के टिकट के पैसे वापिस किए जाएंगे. एक दो दिनों में टिकट वापसी की रूप रेखा बता दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर: इस इमारत की 1-1 ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे शशि कपूर

Last Updated : Mar 12, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.