ETV Bharat / state

कांगड़ा में 3 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 50

रविवार को जिला कांगड़ा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस का पहला मामला नागनपट, दूसरा मामला सगोट ढलियारा, तीसरा मामला फतेहपुर में पाया गया है. अब तक कांगड़ा में कुल 109 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें 50 मामले एक्टिव हैं जबकि 58 नागरिक स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक कि मौत हो चुकी है.

ambulance kangra
एम्बुलेंस
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार दोपहर तक जहां जिला में केवल एक मामला कोरोना पॉजिटिव का आया था, लेकिन शाम को तीव और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मिली जानकारी अनुसार पहला मामला नागनपट का है. यहां का 33 वर्षीय युवक 26 मई को गुरुग्राम से वापस लौटा था और होम क्वारंटाइन किया गया था.

दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सगोट ढलियारा का है. यहां का 46 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को पंजाब के नकोदर से वापिस लौटा था और ढलियारा में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना वायरस का तीसरा मामला फतेहपुर के जगनोली गांव का है. यहां की 51 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जिला प्रशासन इस महिला की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में लगा है. ये तीनो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इन्हें कोविड केअर सेन्टर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में अब तक कुल 109 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें 50 मामले एक्टिव हैं जबकि 58 नागरिक स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक कि मौत हो चुकी है. डीसी कांगड़ा ने कहा की कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस बाबत दुकानों पर भी 9 मार्च नो एंट्री के बोर्ड लगाए जा रहे हैं. होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है.

लॉकडाउन के नियमों को अब हमें अपनी आदतों में शामिल करना होगा और स्वयं अपनी तथा समाज की सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों को जागरूक और सजग रहना होगा. करोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस की भागीदारी भी जरूरी है.

पढ़ें: 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, देखें ये खास रिपोर्ट

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार दोपहर तक जहां जिला में केवल एक मामला कोरोना पॉजिटिव का आया था, लेकिन शाम को तीव और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मिली जानकारी अनुसार पहला मामला नागनपट का है. यहां का 33 वर्षीय युवक 26 मई को गुरुग्राम से वापस लौटा था और होम क्वारंटाइन किया गया था.

दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सगोट ढलियारा का है. यहां का 46 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को पंजाब के नकोदर से वापिस लौटा था और ढलियारा में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना वायरस का तीसरा मामला फतेहपुर के जगनोली गांव का है. यहां की 51 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जिला प्रशासन इस महिला की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में लगा है. ये तीनो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इन्हें कोविड केअर सेन्टर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में अब तक कुल 109 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें 50 मामले एक्टिव हैं जबकि 58 नागरिक स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक कि मौत हो चुकी है. डीसी कांगड़ा ने कहा की कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस बाबत दुकानों पर भी 9 मार्च नो एंट्री के बोर्ड लगाए जा रहे हैं. होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है.

लॉकडाउन के नियमों को अब हमें अपनी आदतों में शामिल करना होगा और स्वयं अपनी तथा समाज की सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों को जागरूक और सजग रहना होगा. करोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस की भागीदारी भी जरूरी है.

पढ़ें: 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, देखें ये खास रिपोर्ट

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.