ETV Bharat / state

15 अप्रैल से शुरु होगी स्वर्णिम रथ यात्रा, हर हिमाचली को जोड़ने की होगी कोशिश - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में कहा कि प्रत्येक हिमाचली को राज्य की 50 वर्षों की शानदार विकास यात्रा के साथ जुड़ने की भावना मिले. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा पिछले पचास वर्षों के दौरान राज्य की विकासात्मक यात्रा पर केंद्रित होगी.

Swarnim Rath Yatra will begin from April 15
15 अप्रैल से शुरु होगी स्वर्णिम रथ यात्रा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:12 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक हिमाचली को राज्य की 50 वर्षों की शानदार विकास यात्रा के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिले.

स्वर्णिम रथ यात्रा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य की पचास साल की राज्य-यात्रा को उजागर करने के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को स्वर्णिम रथ यात्रा नाम दिया गया है. यह यात्रा पूरे राज्य में 51 दिनों तक आयोजित की जाएगी.

राज्य की विकास पर केंद्रित होगी यात्रा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा पिछले पचास वर्षों के दौरान राज्य की विकासात्मक यात्रा पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के स्तर पर आयोजित किया जाएगा. समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा, जो पिछले पचास वर्षों के दौरान हिमाचल ने हासिल किया है.

डॉ. राजीव बिंदल को जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा इस वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस से शुरू होगी और राज्य के प्रत्येक नुक्कड़ सभा को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और पारंपरिक मीडिया का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रथ यात्रा समन्वय समिति का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे राज्य की उपलब्धियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करने की योजना भी बना रही है, जिसमें देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति या लोकसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा.

हर हिमाचली की सक्रिय भागीदारी करेंगे सुनिश्चित

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर हिमाचली की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और अपनेपन की भावना पैदा करना था. उन्होंने कहा कि यात्रा हिमाचल प्रदेश की 50 साल की शानदार विकास यात्रा पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के मंत्रियों, विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक हिमाचली को राज्य की 50 वर्षों की शानदार विकास यात्रा के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिले.

स्वर्णिम रथ यात्रा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य की पचास साल की राज्य-यात्रा को उजागर करने के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को स्वर्णिम रथ यात्रा नाम दिया गया है. यह यात्रा पूरे राज्य में 51 दिनों तक आयोजित की जाएगी.

राज्य की विकास पर केंद्रित होगी यात्रा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा पिछले पचास वर्षों के दौरान राज्य की विकासात्मक यात्रा पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के स्तर पर आयोजित किया जाएगा. समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा, जो पिछले पचास वर्षों के दौरान हिमाचल ने हासिल किया है.

डॉ. राजीव बिंदल को जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा इस वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस से शुरू होगी और राज्य के प्रत्येक नुक्कड़ सभा को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और पारंपरिक मीडिया का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रथ यात्रा समन्वय समिति का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे राज्य की उपलब्धियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करने की योजना भी बना रही है, जिसमें देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति या लोकसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा.

हर हिमाचली की सक्रिय भागीदारी करेंगे सुनिश्चित

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर हिमाचली की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और अपनेपन की भावना पैदा करना था. उन्होंने कहा कि यात्रा हिमाचल प्रदेश की 50 साल की शानदार विकास यात्रा पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के मंत्रियों, विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.