धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस की आठवीं, दसवीं व जमा दो श्रेणी के री-अपीयर, नए प्रविष्ट, अतिरिक्त विषयों और अंक सुधार, परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा सितंबर 2020 की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा 15 से 26 सितंबर तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी.
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आठवीं की अनुपूरक परीक्षा 15 सितंबर से 22 सितंबर तक, मैट्रिक की 15 सितंबर से 22 सितंबर तक, जबकि जमा दो की परीक्षा 15 सितंबर से 26 सितंबर तक संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
परीक्षार्थियों को हाथ धोने या सेनिटाइज करने बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर भूस्खलन से बढ़ी परेशानी, वाहनों की आवाजाही बाधित