धर्मशाला: स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो उत्तरी रेंज धर्मशाला की टीम ने शिक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायत के आधार पर विजलेंस टीम ने जाल बिछाकर शिक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट को दबोचा है. फतेहपुर तहसील के अंतर्गत शिक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट द्वारा 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने विजिलेंस विभाग से की थी.
विजिलेंस पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने जाल बिछाकर सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मामले से संबंधित दस्तावेज भी विजिलेंस टीम ने सीज कर दिए हैं. विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है. गिरफ्तार शिक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट को रविवार को स्पेशल जज धर्मशाला की अदालत में पेश किया जाएगा.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी विजिलेंस अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने एजुकेशन विभाग के सुपरिटेंडेंट पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. जिस पर विभाग की टीम ने जाल बिछाकर एजुकेशन सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसे रविवार को स्पेशल जज धर्मशाला की अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राठौर की सीएम को नसीहत, 2022 के बारे में सोचने से पहले विकास पर दें ध्यान