पामलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पालमपुर के सुभाष चौक में नेताजी की नई प्रतिमा का अनावरण किया गया. नेताजी की नई प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने क्षेत्र के प्रसिद्ध गुरू अवतार अमर ज्योति व मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर विधायक आशीष बुटेल सहित स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिती में किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
सांसद इंदु गोस्वामी ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्होंने देश की रक्षा, सुरक्षा और आजाद करने के लिए अपने प्राणों की अहुति दी थी. पिछले 75 सालों जो सरकारें इनकों सम्मान नहीं दे सकी. उनकों प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम अयोजित करके सम्मान देकर देश के लोगों के मन उनको याद करने का जज्बा जगाया है.
आजाद हिन्द फौज में शामिल थे स्थानीय लोग
सांसद इन्दु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. उस जगह का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौक रखा गया था क्योंकि यहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज में यहां के लोगों ने अपनी सेवाएं दी थी. उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से आने वाली पीढ़ियों व युवा पीढ़ी को प्ररेणा मिलेगी.
सांसद इन्दु गोस्वामी ने कहा कि नेता जी की प्रतिमा के अनावरण सौभाग्य की बात है और सुभाष चौक पालमपुर पर नई आदमकद प्रतिमा लगाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी सैंकड़ों लोग नेता जी के साथ आजाद हिंद फौज में रहे हैं. सुभाष चौक पर बने नेता जी स्मारक स्थल से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है. ऐसे स्थलों की प्रतिष्ठा और सम्मान को बनाये रखना हम सभी का दायित्व है.
सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन को बधाई दी
यह स्मारक हमे नेता जी की कुर्बानियों का स्मरण करवाता है. साथ ही युवा पीढ़ी को नेता जी का अनुसरण करने के लिये भी प्रेरित करता है. उन्होंने पुरानी प्रतिमा को बदलने के साथ इस स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन को बधाई दी.
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कही ये बात
वहीं, इस मौके पर मध्य प्रदेश चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि पूरे देश में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती जिसे हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे है. उन्होंने कहा कि यदि देश को ठीक ढंग से चलना है, तो उसे केवल धर्म ही ठीक कर सकता है. धर्म यदि दिशा देगा तो निश्चित रूप से देश की दशा ठीक होगी. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बोल कर गए थे कि तुम मुझे खुन दो में तुम्हे आजादी दूंगा और आजादी के पहले यह बात चलती थी कि हम सब को इस देश के लिए मरना होगा, लेकिन अब इस बारे में परिवर्तन आया है और अब नारा आया है कि हमें इस देश के लिए जीना होगा.
पढ़ें: पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगे बड़े झटके, कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी