कांगड़ा: दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अब पीड़िता ने नया खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने दो और लोगों के नाम बताए हैं जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिला कांगड़ा की फतेहपुर की एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हरनोटा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ काकू उसको जालंधर ले गया था जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लड़की के कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार उर्फ काकू को गिरफ्तार कर लिया था.
अब पीड़िता ने नया वीडियो वायरल कर तीन लोगों के नाम बताए हैं. लड़की ने वीडियो में बताया है कि पहले उसने एक ही लड़के का नाम इसलिए लिया था कि अन्य दो लोगों ने धमकी दी थी कि अगर उनके नाम बताए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें: घोषणाओं में कैद स्वतंत्रता सेनानी का घर, जवाहर लाल नेहरू इन्हें बुलाते थे पहाड़ी गांधी
डियो में यह भी बताया गया है कि अगर उसको या परिवार को कुछ जानी नुकसान हुआ तो उसके लिए एसपी कांगड़ा व फतेहपुर पुलिस जिम्मेदार होगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोबारा से लड़की को कोर्ट में लाकर 164 के तहत बयान रिकॉर्ड कराए हैं.
ये भी पढ़ें: 11वीं में एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई तारिख, सैकड़ों स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत
इस मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पहले कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. अब वीडियो में लड़की दो अन्य युवकों के नाम बता रही है. इसलिए फिर से उसके बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं जिनके आधार पर अन्य युवकों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर मामले की छानबीन कर रहे हैं.