पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की आत्मकथा का विमोचन 23 फरवरी को होगा. विमोचन कार्यक्रम दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया जाएगा. शांता कुमार की आत्मकथा का विमोचना बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे.
शांता कुमार ने 1 साल में पूरी की आत्मकथा
शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' एक वर्ष के अनथक लेखन के पश्चात पूर्ण हुई है. शांता कुमार के अनुसार इस आत्मकथा को पूरा करने में धर्मपत्नी संतोष शैलजा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
पत्नी संतोष शैलजा को समर्पित की आत्मकथा
अपनी आत्मकथा में शांता कुमार ने एक पृष्ठ अपनी पत्नी संतोष शैलजा को समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि शीर्षक को लेकर धर्मपत्नी संतोष शैलजा ने बड़ी बेटी से परामर्श कर मेरी ही कविता की एक पंक्ति 'निज पथ का अविचल पंथी' को शीर्षक का रूप दिया.
ये भी पढ़ें: अटल टनल के जरिए लाहौल पहुंचा पेट्रोल-डीजल, लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम