ETV Bharat / state

टांडा में दाखिल कोविड-19 संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा - इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन सेंटर

कांगड़ा के चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज के सेंपल की रिपोर्ट शनिवार को जांच के दौरान नेगेटिव पाई गाई हैं. इसके बाद मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज से 14 दिन के लिए कांगड़ा के छेब स्थित इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

Covid 19 patient of Kangra
टीएमसी में दाखिल कोविड-19 संक्रमिक मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 12:13 AM IST

धर्मशाला: टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल जिला कांगड़ा से संबंधित कोविड-19 के संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. शनिवार को टांडा में मरीज के सैंपल की जांच की गई. कांगड़ा में अभी तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के 4 मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मैक्लोडगंज में तिब्बती समुदाय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

जिला में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. यह मरीज दिल्ली मरकज में शामिल होकर कांगड़ा लौटा था. इसमें वायरस से संभावित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जांच में यह मरीज पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद मरीज को टांडा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इससे पहले मरीज की प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी और शनिवार को जांच में दूसरे सेैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

मरीज को 14 दिनों के लिए एहतियात के तौर पर कांगड़ा के छेब स्थित इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन में रखा जाएगा. इस समयावधि को पूरा करने के बाद मरीज को घर भेजा जाएगा. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती फतेहपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मरीज को 14 दिन के लिए छेब में इंस्टीटयूशनल क्वांरटाइन में रखा जाएगा.

धर्मशाला: टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल जिला कांगड़ा से संबंधित कोविड-19 के संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. शनिवार को टांडा में मरीज के सैंपल की जांच की गई. कांगड़ा में अभी तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के 4 मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मैक्लोडगंज में तिब्बती समुदाय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

जिला में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. यह मरीज दिल्ली मरकज में शामिल होकर कांगड़ा लौटा था. इसमें वायरस से संभावित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जांच में यह मरीज पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद मरीज को टांडा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इससे पहले मरीज की प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी और शनिवार को जांच में दूसरे सेैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

मरीज को 14 दिनों के लिए एहतियात के तौर पर कांगड़ा के छेब स्थित इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन में रखा जाएगा. इस समयावधि को पूरा करने के बाद मरीज को घर भेजा जाएगा. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती फतेहपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मरीज को 14 दिन के लिए छेब में इंस्टीटयूशनल क्वांरटाइन में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.