ETV Bharat / state

KCC Bank के 264 कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी, लोन पर 1 साल तक बैंक नहीं लेगा प्रोसेसिंग फीस

17 मार्च को केसीसी बैंक मनाएगा अपना स्थापना दिवस. साल 2011 से बैंक में काम कर रहे कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी. लोन पर 1 साल तक नहीं ली जाएगी प्रोसेसिंग फीस.

केसीसी बैंक धर्मशाला
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:11 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के लोगों के साथ जुड़े केसीसी बैंक के बीओडी की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान कर्मचारियों के हित से जुड़े कई फैसले लिए गए.

बैंक के चैयरमेन राजीव भारद्वाज ने कहा कि 17 मार्च को केसीसी बैंक का स्थापना दिवस है और उस दिन बैंक अपना 100वां वर्ष बैंक मनाने जा रहा है, इसके तहत पूरे साल भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. साल 2011 से बैंक में काम कर रहे कर्मियों की वेतन में वृद्धि की जाएगी. वेतन वृद्धि का लाभ 264 कर्मचारियों को होगा. भारद्वाज ने कहा कि बैंक में कार्य करने वाले दैनिक भोगी कार्यरत 10 कर्मियों को जोकि 10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें हेल्पर की जगह चपरासी के रूप में नियमित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बैंक की वर्ष गांठ के रूप में व्यक्तिगत वाहन ऋण, वाणिज्य वाहन ऋण, संपत्ति के खिलाफ ऋण, गैर कृषि ऋण इन सभी ऋणों पर 1 साल तक प्रोसेसिंग फीस ना लेकर 100 फीसदी छूट लेने का फैसला लिया गया है.

undefined
केसीसी बैंक धर्मशाला

वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक और बैंकिंग के क्षेत्र में आज भारी कॉप्टीशन है और इसी को देखते हुए केसीसी बैंक ने मिस कॉल सेवा शुरू की है जिसके तहत बैंक उपभोक्ता मिस कॉल करके अपने अकाउंट की संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. बैंक ने पैनल अधिवक्ताओं को दिए जाने वाले शुल्क को संशोधित करते हुए इसमें भी वृद्धि की है पहले यह 3 हजार रुपये था, अब इसे 5हजार रुपये कर दिया गया है.

धर्मशाला: प्रदेश के लोगों के साथ जुड़े केसीसी बैंक के बीओडी की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान कर्मचारियों के हित से जुड़े कई फैसले लिए गए.

बैंक के चैयरमेन राजीव भारद्वाज ने कहा कि 17 मार्च को केसीसी बैंक का स्थापना दिवस है और उस दिन बैंक अपना 100वां वर्ष बैंक मनाने जा रहा है, इसके तहत पूरे साल भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. साल 2011 से बैंक में काम कर रहे कर्मियों की वेतन में वृद्धि की जाएगी. वेतन वृद्धि का लाभ 264 कर्मचारियों को होगा. भारद्वाज ने कहा कि बैंक में कार्य करने वाले दैनिक भोगी कार्यरत 10 कर्मियों को जोकि 10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें हेल्पर की जगह चपरासी के रूप में नियमित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बैंक की वर्ष गांठ के रूप में व्यक्तिगत वाहन ऋण, वाणिज्य वाहन ऋण, संपत्ति के खिलाफ ऋण, गैर कृषि ऋण इन सभी ऋणों पर 1 साल तक प्रोसेसिंग फीस ना लेकर 100 फीसदी छूट लेने का फैसला लिया गया है.

undefined
केसीसी बैंक धर्मशाला

वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक और बैंकिंग के क्षेत्र में आज भारी कॉप्टीशन है और इसी को देखते हुए केसीसी बैंक ने मिस कॉल सेवा शुरू की है जिसके तहत बैंक उपभोक्ता मिस कॉल करके अपने अकाउंट की संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. बैंक ने पैनल अधिवक्ताओं को दिए जाने वाले शुल्क को संशोधित करते हुए इसमें भी वृद्धि की है पहले यह 3 हजार रुपये था, अब इसे 5हजार रुपये कर दिया गया है.

Intro:धर्मशाला- प्रदेश के लोगो के साथ जुड़ा केसीसी बैंक की बीओडी की बैठक हुई और इस बैठक में केई फैसले लिए गए। वही बैंक के चैयरमेन राजीव भारद्वाज ने बीओडी कि बैठक को लेकर कहा कि कर्मचारी हित में इस बैठक में फैसले लिए गए है। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को केसीसी बैंक का स्थापना दिवस है और उस दिन बैंक अपना 100 वा वर्ष बैंक मनाने जा रहा है ओर एक साल तक भव्य कार्य्रकम होंगे। उन्होंने कहा कि बैंक की बर्ष गांठ के रूप में व्यकित गत वाहन ऋण वाणिज्य वाहन ऋण संपत्ति के खिलाफ ऋण गैर कृषि ऋण इन सभी ऋणों 1 साल तक प्रोसेसिंग फीस ना लेकर 100 फीसदी छूट लेने का फैसला लिया गया है।


Body:वही उन्होंने कहा कि बैंक और बैंकिंग के क्षेत्र में आज भारी कंपटीशन है और इसी को देखते हुए केसीसी बैंक ने मिस कॉल सेवा शुरू की है जिसके तहत 958 00 79717 नंबर पर बैंक उपभोक्ता मिस कॉल करके अपने अकाउंट की संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक ने पैनल अधिवक्ताओं को दिए जाने वाले शुल्क को संशोधित करते हुए इसमें भी वृद्धि की है पहले यह 3000 हजार रूपये था अब इसे 5000 हजार रुपये कर दिया गया है। भारद्वाज ने कहा कि बैंक में कार्य करने वाले दैनिक भोगी कार्यरत 10 कर्मियों को जो कि 10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें हेल्पर की जगह चपरासी के रूप में नियमित किया जाएगा।


Conclusion:वही भारद्वाज ने कहा कि 2011 में बैंक में भर्ती कर्मियों को वेतन में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है उन्होंने कहा कि इनकी वेतन वृद्धि 2013 से लंबित थी और अब 264 कर्मचारियों को इससे लाभ होगा। वही राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक अपने एनपीए को बढ़ाने का भी प्रयास कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.