ETV Bharat / state

कांगड़ा के 27 कोरोना संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव, DC ने जिलावासियों को दिये ये निर्देश - दवाईयों की होम डिलीवरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में फसलों की कटाई की समय सीमा में किसानों को छूट प्रदान की गई है. वहीं, जिला कांगड़ा में वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों को आवश्यक दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है.

corona suspects in Kangra district
कांगड़ा जिला में कोरोना संदिग्धों के 27 सेंपल की रिपोर्ट
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:14 PM IST

धर्मशाला : कांगड़ा जिला से लिए गए 27 सैंपल्स कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है तथा जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में फसलों की कटाई की समय सीमा में किसानों को छूट प्रदान की गई है किसान सुबह से लेकर रात तक 24 घंटें फसलों की कटाई कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास खंडों में फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग, हैंडावॉश इत्यादि का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं. फसल कटाई तथा गहाई का कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अवहेलना न हो सके.

दवाईयों की होम डिलीवरी हो रही सुनिश्चित

जिला कांगड़ा में वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों को आवश्यक दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है इस बाबत विभिन्न दवाइयों के दुकानों के मालिकों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जिला हेल्पलाइन के माध्यम से भी रोगियों को आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें और घर से भी बाहर नहीं निकलना पड़े.

उपायुक्त ने कहा कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किसी भी कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है. जो दवाएं जिले में उपलब्ध नहीं थी, उन्हें पठानकोट और चंडीगढ़ से मंगवाया गया था. हिमाचल प्रदेश राज्य के बाहर सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के माध्यम से दवाएं लेने वाले मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाईं गईं हैं.

सब्जियों तथा खाद्य वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाना जरूरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सब्जियों तथा खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची प्रदर्शित करना जरूरी है ताकि किसी भी स्तर पर मनमाने दाम नहीं वसूले जा सकें. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग को भी नियमित तौर पर मूल्य सूचियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि दुकानों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना को भी सुनिश्चित बनाया जाए.

धर्मशाला : कांगड़ा जिला से लिए गए 27 सैंपल्स कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है तथा जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में फसलों की कटाई की समय सीमा में किसानों को छूट प्रदान की गई है किसान सुबह से लेकर रात तक 24 घंटें फसलों की कटाई कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास खंडों में फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग, हैंडावॉश इत्यादि का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं. फसल कटाई तथा गहाई का कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अवहेलना न हो सके.

दवाईयों की होम डिलीवरी हो रही सुनिश्चित

जिला कांगड़ा में वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों को आवश्यक दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है इस बाबत विभिन्न दवाइयों के दुकानों के मालिकों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जिला हेल्पलाइन के माध्यम से भी रोगियों को आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें और घर से भी बाहर नहीं निकलना पड़े.

उपायुक्त ने कहा कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किसी भी कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है. जो दवाएं जिले में उपलब्ध नहीं थी, उन्हें पठानकोट और चंडीगढ़ से मंगवाया गया था. हिमाचल प्रदेश राज्य के बाहर सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के माध्यम से दवाएं लेने वाले मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाईं गईं हैं.

सब्जियों तथा खाद्य वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाना जरूरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सब्जियों तथा खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची प्रदर्शित करना जरूरी है ताकि किसी भी स्तर पर मनमाने दाम नहीं वसूले जा सकें. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग को भी नियमित तौर पर मूल्य सूचियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि दुकानों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना को भी सुनिश्चित बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.