ETV Bharat / state

195.70 लाख से बनेगी वाली उठाऊ पेयजल योजना सिहूं-भरनोली, 12 गांवों को मिलेगी पेयजल सुविधा - हिमाजल प्रदेश हिन्दी न्यूज

सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने सिहूं में पेयजल योजना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण करने के लिए 195.70 लाख रुपये की लागत से आधारशीला रखी. इस योजना से 12 गांवों के 4 हजार से अधिक लोगों को पेयजल मिलेगा. इस दौरान सरवीन चौधरनी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है.

Raising drinking water scheme from 195.70 lakhs Sihu-Bharanoli
फोटो
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:29 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने शुक्रवार को सिहूं में पेयजल योजना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण की आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि 195.70 लाख रुपये से बनने वाली सिहूं-भरनोली उठाऊ पेयजल योजना से क्षेत्र के 12 गांवों के 4 हजार से अधिक लोगों को पेयजल सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है, जिससे आम जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके.

उन्होंने कहा कि चड़ी से पहेड सड़क पर 25 लाख रुपये व्यय करके सड़क पर कंक्रीट कार्य और सुरक्षा दीवार लगाने तथा सेहवां में 4 लाख रुपये व्यय करके इंटरलॉक टाइल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.. इसके अलावा शीघ्र ही 7.50 लाख रुपये व्यय कर छतरूं वार्ड में इंटरलॉक टाइल का कार्य करवाया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने 63.89 लाख रुपये से निर्मित ततवाणी में सिंचाई कूहल ततवाणी का उद्घाटन करते हुए कहा कि कूहलें किसानों के लिए जीवन रेखाओं के समान हैं, इनसे किसानों के खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार कूहलों के रख-रखाव और निर्माण पर करोड़ों रुपये व्यय कर किसानों के खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि 900 मीटर लम्बाई की इस ततवाणी कूहल से 2 गावों की 17 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता

सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों की सर्वत्र सराहा जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, समय-समय पर अपने हाथ अच्छी तरह से धोते रहें और किसी भी प्रकार के बुखार, खांसी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें.

उन्होंने हरनेरा में अपने संबोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 10 लाख रुपये से एक हॉल और 10 लाख रुपये से लिंक रोड हरनेरा का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा. इसके अतिरिक्त सामुदायिक भवन बडंज का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा. इसके अलावा लिंक रोड हरनेरा, बडंज, सिद्वपुर, ततवाणी की डीपीआर हो गई है. इस सड़क का कार्य नाबार्ड के तहत 583 लाख रुपये से होगा.

सिहूं, हरनेरा और ततवाणी में महिला मंडलों को चेक किए वितरित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि इसके अलावा हरनेरा, बडंज, सिद्वपुर, खब्बल, सलवाना, ततवाणी के आरसीसी स्लैब कलवर्ट पर 6.73 लाख रुपये, डेनेज पर 6 लाख रुपये और सलवाना के रोड पर पेवमेंट पर 13 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिहूं, हरनेरा और ततवाणी में महिला मंडलों को चेक भी वितरित किए.

इसके अलावा उन्होंने 15 जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक भी वितरित किए. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल घाटी में शीतकालीन खेलों को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के अवसर

धर्मशाला: सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने शुक्रवार को सिहूं में पेयजल योजना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण की आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि 195.70 लाख रुपये से बनने वाली सिहूं-भरनोली उठाऊ पेयजल योजना से क्षेत्र के 12 गांवों के 4 हजार से अधिक लोगों को पेयजल सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है, जिससे आम जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके.

उन्होंने कहा कि चड़ी से पहेड सड़क पर 25 लाख रुपये व्यय करके सड़क पर कंक्रीट कार्य और सुरक्षा दीवार लगाने तथा सेहवां में 4 लाख रुपये व्यय करके इंटरलॉक टाइल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.. इसके अलावा शीघ्र ही 7.50 लाख रुपये व्यय कर छतरूं वार्ड में इंटरलॉक टाइल का कार्य करवाया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने 63.89 लाख रुपये से निर्मित ततवाणी में सिंचाई कूहल ततवाणी का उद्घाटन करते हुए कहा कि कूहलें किसानों के लिए जीवन रेखाओं के समान हैं, इनसे किसानों के खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार कूहलों के रख-रखाव और निर्माण पर करोड़ों रुपये व्यय कर किसानों के खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि 900 मीटर लम्बाई की इस ततवाणी कूहल से 2 गावों की 17 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता

सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों की सर्वत्र सराहा जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, समय-समय पर अपने हाथ अच्छी तरह से धोते रहें और किसी भी प्रकार के बुखार, खांसी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें.

उन्होंने हरनेरा में अपने संबोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 10 लाख रुपये से एक हॉल और 10 लाख रुपये से लिंक रोड हरनेरा का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा. इसके अतिरिक्त सामुदायिक भवन बडंज का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा. इसके अलावा लिंक रोड हरनेरा, बडंज, सिद्वपुर, ततवाणी की डीपीआर हो गई है. इस सड़क का कार्य नाबार्ड के तहत 583 लाख रुपये से होगा.

सिहूं, हरनेरा और ततवाणी में महिला मंडलों को चेक किए वितरित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि इसके अलावा हरनेरा, बडंज, सिद्वपुर, खब्बल, सलवाना, ततवाणी के आरसीसी स्लैब कलवर्ट पर 6.73 लाख रुपये, डेनेज पर 6 लाख रुपये और सलवाना के रोड पर पेवमेंट पर 13 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिहूं, हरनेरा और ततवाणी में महिला मंडलों को चेक भी वितरित किए.

इसके अलावा उन्होंने 15 जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक भी वितरित किए. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल घाटी में शीतकालीन खेलों को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के अवसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.