ETV Bharat / state

नूरपुर में हादसों को कम करने के लिए गौरक्षकों की पहल, 70 गौवंश के गले में बांधे रेडियम कॉलर

नूरपुर में बेसहारा गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश  के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इनके कारण होने वाले हादसों को कम किया जा सके.

Radium collar tied in neck in destitute animals in nurpur
बेसहारा पशुओं में बांधे रेडियम कॉलर नूरपुर
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:17 AM IST

नूरपुर: आए दिन सड़कों पर बेसहारा गौवंश के कारण के कई हादसे देखने को मिलते है. इन हादसों का शिकार गौवंश और कई बार गौवंश को बचाने के लिए वाहन चालक हो जाते हैं. इसी के चलते जिला कांगड़ा के नूरपुर में गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इन हादसों को कम किया जा सके.

इन रिफ्लेक्टर की वजह से वाहन चालक को दो सौ मीटर दूर से ही सड़कपर बैठी या सड़क पार करती गायें नजर आ जाती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाता है. इससे पहले गौरक्षकों ने कंडवाल से लेकर जौंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी गायों के गले में रेडियम कॉलर बांधे गये थे, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.

वीडियो रिपोर्ट

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर गौरक्षक दल ने कण्डवाल से लेकर जौंटा तक कई गायों के गले में रिफ्लेक्टर बांधे थे. इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले थे. इससे दुर्घटनाएं न के बराबर हो गईं. उसी से प्रेरित होकर जसर फतेहपुर सड़कमार्ग पर 70 गौवंश के गले में रिफ्लेक्टर बांधे गए हैं.

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने आम जनता से गौवंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

नूरपुर: आए दिन सड़कों पर बेसहारा गौवंश के कारण के कई हादसे देखने को मिलते है. इन हादसों का शिकार गौवंश और कई बार गौवंश को बचाने के लिए वाहन चालक हो जाते हैं. इसी के चलते जिला कांगड़ा के नूरपुर में गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इन हादसों को कम किया जा सके.

इन रिफ्लेक्टर की वजह से वाहन चालक को दो सौ मीटर दूर से ही सड़कपर बैठी या सड़क पार करती गायें नजर आ जाती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाता है. इससे पहले गौरक्षकों ने कंडवाल से लेकर जौंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी गायों के गले में रेडियम कॉलर बांधे गये थे, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.

वीडियो रिपोर्ट

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर गौरक्षक दल ने कण्डवाल से लेकर जौंटा तक कई गायों के गले में रिफ्लेक्टर बांधे थे. इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले थे. इससे दुर्घटनाएं न के बराबर हो गईं. उसी से प्रेरित होकर जसर फतेहपुर सड़कमार्ग पर 70 गौवंश के गले में रिफ्लेक्टर बांधे गए हैं.

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने आम जनता से गौवंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

Intro:Body:hp_nurpur_01_cow saver tag radium college in stay cattels_vis_10011
आये दिन सड़कों पर बेसहारा जानवर के कारण के दुर्घटनायें देखने को मिलती है जिसमें सड़कों पर कराहते जानवर कई बार देखे जाते है और कभी कभी इन्हीं जानवरों को बचाने या फिर टकराने से वाहन चालक भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाता है।इसी को लेकर आज गौरक्षकों ने गनोह से लेकर फ़तेहपुर तक के सड़कमार्ग पर 70 गोवंश के गले में रेडियम कॉलर बांधे।इन्ही गोरक्षकों ने इससे पहले भी कण्डवाल से लेकर जौंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायों के गले में रेडियम कॉलर बांधे थे जिसके सुखद परिणाम देखने को मिले।इन रिफ्लेक्टर की बजह से वाहन चालक को दो सौ मीटर दूर से ही सड़कों पर बैठी या सड़क पार करती गायें नजर आ जाती है और वाहन चालक सतर्क हो जाता है।वही आज गनोह से लेकर फतेहपुर तक गोरक्षकों द्वारा किया गया कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है।
गोरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने बताया कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर गौरक्षक दल ने कण्डवाल से लेकर जौंटा तक कई गायों के गले में रिफलेक्टर बांधे थे जिसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले थे और दुर्घटनाएं ना के बराबर हो गई।उसी से प्रेरित होकर आज जसर फतेहपुर सड़कमार्ग पर सत्तर गौवंश के गले में रिफलेक्टर बांधे गए है।उन्होंने आम जनता से जहां गौवंश को सड़कों पर ना छोड़ने की अपील की वहीं गौरक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्य में सहयोग की अपेक्षा की
बाइट-अर्पण चावला, जिला ,गौरक्षा प्रमुख ,नूरपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.