ETV Bharat / state

हिमाचल के किसान पंजाब की मंडियों में बेच सकेंगे गेहूं, इस नंबर पर भेजें आवेदन - farmers can sell wheat crop amid lockdown

हिमाचल के किसान कृषि उपनिदेशक पालमपुर से कर्फ्यू पास लेकर पंजाब की मंडियों में गेहूं बेचने जा सकेंगे. पंजाब की सीमाओं पर पंजाब का सेहत विभाग डॉक्टरी जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी. किसानों को कर्फ्यू पास के लिए इस व्हाट्सएप नंबर 9816025240 पर करना होगा आवेदन.

wheat crop in kangra
हिमाचल के किसान पंजाब की मंडियों में बेच सकेंगे गेहूं
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:15 AM IST

कांगड़ा : प्रदेश के कांगड़ा जिला का मंड क्षेत्र पूरे हिमाचल का अन्न दाता कहलाता है. यहां पर हर तरह की फसल होती है. इंदौरा क्षेत्र में कोई सरकारी आनाज मंडी न होने के कारण मंड क्षेत्र के किसानों को अपनी सारी फसलें पंजाब की मंडियों में बेचनी पड़ती है और सारी फसल का मंडीकरण इंदौरा क्षेत्र के साथ लगती पंजाब की मंडियों पर ही निर्भर है.

देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पंजाब के साथ लगती तमाम सीमाएं सील की गई हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने के लिए पूर्णतः प्रतिबंध है. जिला प्रशासन के आदेशों के चलते 15 अप्रैल से गेहूं की कटाई करने की इजाजत तो दे दी गई, लेकिन गेहूं काटने के बाद किसानों को मंडीकरण की चिंता सताने लगी थी.

इस लॉकडाउन के चलते पंजाब में जाने को प्रतिबंध है और किसानों को यह भी चिंता थी कि क्या किसानों को हिमाचल सरकार पंजाब में गेंहू बेचने के लिए अनुमति देगी और अगर अनुमति मिल भी जाती है तो क्या पंजाब का प्रशासन उनको गेहूं बेचने के लिए पंजाब की सीमा में प्रवेश करने देगा.

पंजाब की मंडियों हिमाचल के किसान बेच सकेंगे गेहूंः

किसान चिंतित थे और मंड क्षेत्र के गांव रियाली, जट्ट बेली, कोडू बेला,मंड बहादपुर, हलेड , भोगरवां, पराल, मलकाना, मंड मियानी, ठाकुरद्वारा, तैयोडा, मिलबा सहित लगभग 12 दर्जन गांवो की इस मंडी की समस्या को लगातार ईटीवी भारत ने उठाया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने तो कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में गेहूं ले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इस संबंध में जब डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग पालमपुर नरिंदर कुमार धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा के किसान कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में कनक का मंडीकरण करने जा सकते हैं.

कर्फ्यू पास बनाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9816025240 पर करें मैसेज

कर्फ्यू पास बनाने के लिए किसानों को उनके व्हाट्सएप नंबर 9816025240 पर एक प्रार्थना पत्र लिखकर भेजना होगा. जो पंजाब की किस मंडी में गेहूं लेकर जा रहे हैं, उसका मंडी का नाम-पता, गेहूं ले जाने वाले किसान का नाम, आधार कार्ड नंबर, जिस वाहन में गेंहू ले जानी है उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और किस तिथी को लेकर जाना है.

यह सब जानकारी किसान व्हाट्सएप नंबर उस प्राथना पत्र में लिखकर 9816025240 नंबर पर व्हाट्सएप करें और मात्र कुछ घंटे व्हाट्सएप नंबर पर कर्फ्यू पास बनाकर भेज दिया जाएगा.

जिला होशियारपुर पंजाब प्रशासन ने भी दी अनुमति

उसके साथ आज जिला होशियारपुर पंजाब प्रशासन ने भी हिमाचल के किसानों को कुछ सरल नियमों के आधार पर हिमाचल से पंजाब में गेहूं लाकर बेचने की अनुमति के आदेश आज जारी कर दिए हैं.

किसानों को चार नाकों से होकर गुजरना होगा

एसडीएम मुकेरियां ने जारी किए गए पत्र के अनुसार आदेश जारी किए हैं कि हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंजाब क्षेत्र में गांव बुडाबढ़, भवनाल , हरसा मानसर और 52 गेट तलबाड़ा में उनके चार पुलिस नाके लगाए गए हैं.

किसानों की हर नाके पर होगी डॉक्टरी जांच

जिनमें कल से हर नाके पर एक डॉक्टरों की टीम सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक तैनात रहेगी. जो हिमाचल की सीमा से गेहूं लेकर पंजाब में बेचने आएंगे उन्हें अपनी गेहूं से भरी हुई गाड़ियों को लेकर इन नाकों से होकर गुजरना होगा.

जो भी उस गाड़ी के साथ किसान पंजाब में प्रवेश करेगा उन सबकी नाकों पर डॉक्टरी जांच होगी और फिर ही उसे मंडियों में जाने दिया जाएगा.

तीन बजे के बाद किसी को भी पंजाब में नहीं दी जाएगी गेहूं ले जाने की अनुमति

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि तीन बजे के बाद किसी को भी पंजाब में गेहूं ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस क्षेत्र के आढ़तियों ने भी हिमाचल के किसानों को बताई गई समय सीमा में ही मंडियों में आने की अपील की है.

पढ़ेंः पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

कांगड़ा : प्रदेश के कांगड़ा जिला का मंड क्षेत्र पूरे हिमाचल का अन्न दाता कहलाता है. यहां पर हर तरह की फसल होती है. इंदौरा क्षेत्र में कोई सरकारी आनाज मंडी न होने के कारण मंड क्षेत्र के किसानों को अपनी सारी फसलें पंजाब की मंडियों में बेचनी पड़ती है और सारी फसल का मंडीकरण इंदौरा क्षेत्र के साथ लगती पंजाब की मंडियों पर ही निर्भर है.

देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पंजाब के साथ लगती तमाम सीमाएं सील की गई हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने के लिए पूर्णतः प्रतिबंध है. जिला प्रशासन के आदेशों के चलते 15 अप्रैल से गेहूं की कटाई करने की इजाजत तो दे दी गई, लेकिन गेहूं काटने के बाद किसानों को मंडीकरण की चिंता सताने लगी थी.

इस लॉकडाउन के चलते पंजाब में जाने को प्रतिबंध है और किसानों को यह भी चिंता थी कि क्या किसानों को हिमाचल सरकार पंजाब में गेंहू बेचने के लिए अनुमति देगी और अगर अनुमति मिल भी जाती है तो क्या पंजाब का प्रशासन उनको गेहूं बेचने के लिए पंजाब की सीमा में प्रवेश करने देगा.

पंजाब की मंडियों हिमाचल के किसान बेच सकेंगे गेहूंः

किसान चिंतित थे और मंड क्षेत्र के गांव रियाली, जट्ट बेली, कोडू बेला,मंड बहादपुर, हलेड , भोगरवां, पराल, मलकाना, मंड मियानी, ठाकुरद्वारा, तैयोडा, मिलबा सहित लगभग 12 दर्जन गांवो की इस मंडी की समस्या को लगातार ईटीवी भारत ने उठाया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने तो कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में गेहूं ले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इस संबंध में जब डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग पालमपुर नरिंदर कुमार धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा के किसान कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में कनक का मंडीकरण करने जा सकते हैं.

कर्फ्यू पास बनाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9816025240 पर करें मैसेज

कर्फ्यू पास बनाने के लिए किसानों को उनके व्हाट्सएप नंबर 9816025240 पर एक प्रार्थना पत्र लिखकर भेजना होगा. जो पंजाब की किस मंडी में गेहूं लेकर जा रहे हैं, उसका मंडी का नाम-पता, गेहूं ले जाने वाले किसान का नाम, आधार कार्ड नंबर, जिस वाहन में गेंहू ले जानी है उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और किस तिथी को लेकर जाना है.

यह सब जानकारी किसान व्हाट्सएप नंबर उस प्राथना पत्र में लिखकर 9816025240 नंबर पर व्हाट्सएप करें और मात्र कुछ घंटे व्हाट्सएप नंबर पर कर्फ्यू पास बनाकर भेज दिया जाएगा.

जिला होशियारपुर पंजाब प्रशासन ने भी दी अनुमति

उसके साथ आज जिला होशियारपुर पंजाब प्रशासन ने भी हिमाचल के किसानों को कुछ सरल नियमों के आधार पर हिमाचल से पंजाब में गेहूं लाकर बेचने की अनुमति के आदेश आज जारी कर दिए हैं.

किसानों को चार नाकों से होकर गुजरना होगा

एसडीएम मुकेरियां ने जारी किए गए पत्र के अनुसार आदेश जारी किए हैं कि हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंजाब क्षेत्र में गांव बुडाबढ़, भवनाल , हरसा मानसर और 52 गेट तलबाड़ा में उनके चार पुलिस नाके लगाए गए हैं.

किसानों की हर नाके पर होगी डॉक्टरी जांच

जिनमें कल से हर नाके पर एक डॉक्टरों की टीम सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक तैनात रहेगी. जो हिमाचल की सीमा से गेहूं लेकर पंजाब में बेचने आएंगे उन्हें अपनी गेहूं से भरी हुई गाड़ियों को लेकर इन नाकों से होकर गुजरना होगा.

जो भी उस गाड़ी के साथ किसान पंजाब में प्रवेश करेगा उन सबकी नाकों पर डॉक्टरी जांच होगी और फिर ही उसे मंडियों में जाने दिया जाएगा.

तीन बजे के बाद किसी को भी पंजाब में नहीं दी जाएगी गेहूं ले जाने की अनुमति

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि तीन बजे के बाद किसी को भी पंजाब में गेहूं ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस क्षेत्र के आढ़तियों ने भी हिमाचल के किसानों को बताई गई समय सीमा में ही मंडियों में आने की अपील की है.

पढ़ेंः पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.