धर्मशाला: कांगड़ा जिला में पल्स पोलियो टीकाकरण 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें कांगड़ा जिला में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 22 हजार 265 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
1 हजार 70 बूथ किये जाएंगे स्थापित
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने डीआरडीए के सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1 हजार 70 बूथ स्थापित किये जाएंगे. इसके साथ 22 ट्रॉजिट पॉइंट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोपड़ी, ईंट के भट्टे और भवन निर्माण स्थल में पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे.
जिला में 4 हजार 280 सदस्य नियुक्त
इसमें बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी. इसके लिए जिला भर में 2 हजार 13 सुपरवाइजर और 4 हजार 280 सदस्य नियुक्त किये गये हैं. टीकाकरण के सभी सदस्य 14 फरवरी के दिन बूथ पर दवाई पिलाएंगे. 15-16 फरवरी को घर-घर जाकर इस अभियान में छूटे बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.
खुराक से वंचित न रहे कोई भी बच्चा
राहुल कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कार्य को करने में अपना सहयोग दें, ताकि 0 से 5 साल का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे.
अभिभावकों से अनुरोध
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 0 से 5 साल के बच्चों को 14 फरवरी के दिन नजदीकी पोलियो बूथ में जा कर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं.
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सभी अभिभावकों से रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया है.
छोटा और बड़ा भंगाल में भी सुचारू हो अभियान
एडीसी ने छोटा और बड़ा भंगाल क्षेत्र में भी इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये. इससे पहले सीएमओ गुरदर्शन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस विभाग, आईसीडीएस, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः शिमलाः डीडीयू में शुरू हुई OPD, दो दर्जन से अधिक मरीजों की हुई सर्जरी