धर्मशाला: स्वतंत्रता दिवस करीब है. सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र भेंट के तौर पर भेजा. अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति की तरफ से कांगड़ा जिले की फतेहपुर तहसील के हरि देवी गांव से संबंध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी जैसी राम को भी प्रशासन ने उनके घर जाकर समानित किया गया.
एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि स्वंतत्रता सेनानी जैसी राम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से सामान भेजा गया. उसे उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया. उन्हें इस दौरान शुभकामनाएं दी गई. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी जैसी राम ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी राष्ट्रपति की तरफ से अंगवस्त्र भेजे गए. सम्मानित करने के दौरान स्वतंत्रता सैनानी जैसी राम के परिवारजन शामिल रहे.
आजाद हिंद फौज में रहे जैसी राम
जानकारी के मुताबिक जैसी राम 10 नवंबर 1920 से 1942 तक आजाद हिंद फौज में रहे. भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था. आजाद हिंद फौज में रहकर बर्मा, सिंगापुर, कोलकाता में युद्ध में भी हिस्सा लिया. जैसी राम तीन साल जेल में बिताए. वहीं, जैसी राम ने कहा कि 6 से 7 साल उन्होंने उस वक्त आंदोलन में गुजारे थे. लम्बे समय के बाद देश को आजदी मिली. जैसी राम कहते हैं कि अब ठीक से कुछ याद भी नहीं आता.
ये भी पढ़ें: सावन स्पेशल: हिमालय की बर्फीली चोटियों में स्थित किन्नर कैलाश के शिवलिंग का बदलता है रंग!
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत, बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम