धर्मशाला: पुलिसकर्मियों पर अपने विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. घायल पुलिसकर्मी की मां ने पुलिस जवानों पर उसके बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया है.
शनिवार को पुलिस चौकी कोटला में कुछ लोगों ने आकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और कोटला बाजार में भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कोटला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घायल रविन्द्र राणा को इंसाफ दिलाने की मांग की.
पुलिस टीम के साथ चौकी पहुंचे डीएसपी
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा पुलिस टीम के साथ कोटला चौकी में पहुंचे. चौकी में आए लोगों ने आरोप लगाया कि कोटला पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को चौकी में कार्यरत कर्मी रविन्द्र राणा को उसके घर 32 मील में आकर बुरी तरह से पीटा है. जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई है. चौकी में पहुंचे लोगों ने कहा कि इस घटना में संलिप्त कर्मियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
डीएसपी ज्वाली ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में यथासंभव कार्रवाई अमल में लाएगी. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि पुलिस को जांच करने दें ताकि सच्चाई का पता लग सके.
कोटला पुलिस ने आरोपों को बताया तथ्यहीन
कोटला पुलिस ने इस घटना को तथ्यों से परे बताया और कहा है कि उसके घर से ही फोन आया था कि वह अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा है. जिस पर पुलिस उसको घर से ले आई थी, जबकि पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन