ज्वालामुखी: पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को अपनी गाड़ी में नीली बत्ती लगाना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने ज्वालाजी में अधिकारी की गाड़ी का चालान काटा. पुलिस ने गाड़ी का चालान काटकर नीली बत्ती को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल वीआईपी कल्चर खत्म होने के बाद भी कुछ अधिकारी अब भी अपने रुतवे व शौक पर डटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को ज्वालाजी में सामने आया. शुक्रवार को ज्वालाजी मंदिर आए पंजाब के एक पुलिस अधिकारी ने वीआईपी कल्चर खत्म होने के बाद भी गाड़ी में नीली बत्ती को लगा रखा था. गाड़ी का नंबर PB11 BWD7474 था. दोपहर के समय बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चौकी के अंदर व बाहर खड़े ट्रैफिक कर्मियों की नजर उक्त गाड़ी पर पड़ी.
पुलिस कर्मियों ने तुरंत वाहन चालक को रोककर उससे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान एएसआई ट्रैफिक रवि दत्त ने वाहन में नीली बत्ती लगाए जाने पर वाहन चालक का चालान काट दिया और गाड़ी में लगी नीली बत्ती को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.
हैरत की बात है कि पंजाब की सीमा से लगभग 150 किलोमीटर दूर कई शहरों को पार करके ये पंजाब अधिकारी नीली बत्ती लगाए हुए गाड़ी लेकर ज्वालामुखी पहुंचा और रास्ते में विभिन्न नाकों पर तैनात किसी भी पुलिसकर्मी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में ज्वालामुखी ट्रैफिक कर्मियों ने पंजाब पुलिस के इस बड़े अधिकारी के रोब को दरकिनार करते हुए नीली बत्ती का चालान काटते हुए प्रशंसनीय काम किया है.
डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने चालान की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर के समय एक पंजाब की गाड़ी में लगी नीली बत्ती को देखने के बाद ट्रैफिक कर्मियों ने उसे रोका साथ ही उससे गाड़ी में नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा, लेकिन अधिकारी इसका कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए गाड़ी में लगी नीली बत्ती को अपने कब्जे में लेकर अधिकारी का नियमों की अनदेखी करने पर चालान काटा.