कांगड़ा: पूर्व सीएम शांता कुमार इन दिनों पत्नी संग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. हाल ही में उनकी पत्नी और वो इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं. बड़े राजनेताओं से लेकर प्रदेश की जनता शांता कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार सुबह पूर्व सीएम शांता कुमार को फोन कर कुशलक्षेम जाना. पूर्व सीएम ने फेसबुक पर लिखा, "मैं और धर्मपत्नी टांडा हॉस्पिटल में है आज सुबह श्री जयराम ठाकुर जी ने हालचाल पूछा था और अभी-अभी दिल्ली से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन पर मेरा और परिवार का हालचाल पूछा. मुझे बहुत अच्छा लगा उन्होंने उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की मैंने कहा हिमाचल सरकार सब प्रकार का पूरा ध्यान कर रही है."
"बहुत से मित्रों ने हमें शुभकामनाएं और अपना संदेश भेजा है मैं उन सब का पूरे परिवार की ओर से बहुत धन्यवाद करता हूं. सब से आग्रह है कि अपने अपने घर पर पूरी सावधानी रखें . मेरी हार्दिक शुभकामनाएं मैंने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी शुभकामनाएं मेरे और परिवार के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है."
शांता कुमार ने सब का धन्यावाद करते हुए कहा कि वह परिवार संग जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. उन्होंने सब लोगों से कोरोना महामारी के दौर में अपने घरों में रहने और पूरी एहतियात बरतने की अपील की है.