धर्मशालाः कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में गग्गल की पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांझी खड्ड तक ही एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने की मांग रखी. मुलाकात करने आए लोगों ने तर्क दिया कि आगे विस्तार करने से उनके घर समेत उनका कमाई का जरिया भी छिन जाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची महिलाओं में से सुनीता कुमारी ने कहा कि हम उजड़ना तो नहीं चाहते हैं, लेकिन उजाड़ने से पहले हमें किसी अच्छी जगह सही तरीके से बसाया जाए. महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा, लेकिन विस्तारीकरण से पहले वह लोगों से बैठ कर बात करेंगे और उनकी तमाम समस्याओं को सुना जाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि जनता को विश्वास में लेकर ही विस्तार किया जाएगा. सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद जनता के साथ गग्गल में ही बैठक की जाएगी. विस्तार से पहले जनता से मिलकर उनकी हर बात सुनी जाएगी और जो विस्थापित होगा सरकार की ओर से उसे उचित मुआवजा के साथ अन्य संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: रणधीर शर्मा का मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार, कहा: पहले पंजाब की सड़कों की चिंता करें