ETV Bharat / state

Nurpur Assembly Seat Result: नूरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का विजयी, कांग्रेस के अजय महाजन हारे - BJP Candidate from Nurpur Assembly seat

नूरपुर विधानसभा सीट मतगणना संपन्न हो गया है. नूरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का और कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का 5197 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन 2864 वोट मिले हैं. (nurpur assembly seat result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka) (Himachal Assembly Election Result 2022)

nurpur assembly seat result
नूरपुर विधानसभा सीट पर मतगणना
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:02 PM IST

नूरपुर: नूरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का और कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का 5197 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन 2864 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीषा कुमारी की जमानत जब्त हो गई है. रणवीर सिंह निक्का को 62.45 फीसदी वोट मिले, जबकि अजय महाजन को 35.92 फीसदी वोट मिले हैं. 325 वोटों के साथ बहुजन समाज पार्टी के साली राम तीसरे नंबर पर रहे. जबकि मनीषा कुमारी के महज 286 मत मिले. नूरपुर में कुल 6 राउंड में मतगणना हुई. (nurpur assembly seat result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka)

प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में नूरपुर छठी विधानसभा सीट है. इस बार भाजपा हाई कमान ने अपने फायर ब्रांड नेता राकेश पठानिया को नूरपुर से टिकट न देकर फतेहपुर विधानसभा में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, नूरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके रणवीर सिंह निक्का को इस बार भाजपा पार्टी ने टिकट थमाया था. (Himachal Election Results 2022)

नूरपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल पांच उम्मीदवारों की किस्मत इस बार दांव पर लगी थी. इनमें से कांग्रेस से अजय महाजन, भाजपा से रणबीर सिंह, बसपा से साली राम, आम आदमी पार्टी से मनीषा कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष सिंह धडवाल चुनावी मैदान में थे. (Himachal Pradesh poll result)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का: भाजपा ने इस मर्तबा पार्टी की जीत की जिम्मेदारी रणवीर सिंह निक्का के कंधों पर डाली थी. रणवीर सिंह निक्का पहले भी इस विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता का साथ उन्हें नहीं मिल सका. ऐसे में पिछले चुनाव में उन्हें हर का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस मर्तबा भाजपा हाई कमान ने अपने फायर ब्रांड नेता राकेश पठानिया को इस सीट से दरकिनार करते हुए रणवीर को टिकट थमाया था. (BJP Candidate from Nurpur Assembly seat )

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन: बात अगर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय महाजन की करें तो एक लंबे अरसे से कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. बेशक अजय महाजन को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी कांग्रेस पार्टी से बगावत नहीं की और पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना काम करते रहे. इस बार एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने अजय महाजन के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी डाली थी. (Congress Candidate from Nurpur Assembly seat) (Nurpur Assembly Seat Result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka) (HP Poll Result 2022)

2017 में किस मिली जीत: नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 में भाजपा के उम्मीदवार राकेश पठानिया ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय महाजन को 6642 के वोटों के अंतर से हराया था. (Ajay Mahajan vs Ranbir Singh Nikka in Nurpur)

नूरपुर: नूरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का और कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का 5197 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन 2864 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीषा कुमारी की जमानत जब्त हो गई है. रणवीर सिंह निक्का को 62.45 फीसदी वोट मिले, जबकि अजय महाजन को 35.92 फीसदी वोट मिले हैं. 325 वोटों के साथ बहुजन समाज पार्टी के साली राम तीसरे नंबर पर रहे. जबकि मनीषा कुमारी के महज 286 मत मिले. नूरपुर में कुल 6 राउंड में मतगणना हुई. (nurpur assembly seat result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka)

प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में नूरपुर छठी विधानसभा सीट है. इस बार भाजपा हाई कमान ने अपने फायर ब्रांड नेता राकेश पठानिया को नूरपुर से टिकट न देकर फतेहपुर विधानसभा में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, नूरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके रणवीर सिंह निक्का को इस बार भाजपा पार्टी ने टिकट थमाया था. (Himachal Election Results 2022)

नूरपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल पांच उम्मीदवारों की किस्मत इस बार दांव पर लगी थी. इनमें से कांग्रेस से अजय महाजन, भाजपा से रणबीर सिंह, बसपा से साली राम, आम आदमी पार्टी से मनीषा कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष सिंह धडवाल चुनावी मैदान में थे. (Himachal Pradesh poll result)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का: भाजपा ने इस मर्तबा पार्टी की जीत की जिम्मेदारी रणवीर सिंह निक्का के कंधों पर डाली थी. रणवीर सिंह निक्का पहले भी इस विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता का साथ उन्हें नहीं मिल सका. ऐसे में पिछले चुनाव में उन्हें हर का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस मर्तबा भाजपा हाई कमान ने अपने फायर ब्रांड नेता राकेश पठानिया को इस सीट से दरकिनार करते हुए रणवीर को टिकट थमाया था. (BJP Candidate from Nurpur Assembly seat )

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन: बात अगर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय महाजन की करें तो एक लंबे अरसे से कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. बेशक अजय महाजन को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी कांग्रेस पार्टी से बगावत नहीं की और पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना काम करते रहे. इस बार एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने अजय महाजन के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी डाली थी. (Congress Candidate from Nurpur Assembly seat) (Nurpur Assembly Seat Result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka) (HP Poll Result 2022)

2017 में किस मिली जीत: नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 में भाजपा के उम्मीदवार राकेश पठानिया ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय महाजन को 6642 के वोटों के अंतर से हराया था. (Ajay Mahajan vs Ranbir Singh Nikka in Nurpur)

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.