बैजनाथ: जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र की एक महिला करीब चार दर्जन महिलाओं के साथ अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची हुई थी. महिला ने बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटे को झुठे रेप मामले में फंसाने को लेकर ज्ञापन सौंप कर मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की.
जानकारी के मुताबिक एक 24 वर्षीय को बीती 12 जनवरी को गांव की ही महिला की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. युवक फिलहाल धर्मशाला में न्याययिक हिरासत में है. इसी सिलसिले में आरोपी युवक की मां ने एसडीएम बैजनाथ से मुलाकात की.
'मेरे बेटे को झूठे आरोपों में फसाया'
आरोपी की मां ने कहा कि घर में वह और उसका बेटा ही रहते हैं. मेरे पति मौत हो चुकी है. मेरे बेटे को झुठे आरोपों में फसाया गया है. उसका बेटा आईटीआई करने के बाद मिस्त्री का काम करता है. आरोप लगाने वाली गांव की महिला के पास मिस्त्री का काम करने के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है.
महिला पहले भी दो तीन-लोगों पर लगा चूकी है आरोप
आरोपी की मां के साथ आई एक महिला ने बताया कि आरोपी युवक मेहनत मजदुरी और ट्यूशन के पैसे लेने महिला के घर गया था. गांव की महिला ने उस पर जबरदस्ती करने का आरोप लगा दिया. शिकायत करने वाली महिला को लेकर गांव की महिला ने कहा कि युवक के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला पहले भी दो तीन-लोगों को झूठे मामलों में फसा चुकी है. इसी प्रकार लोगों से पैसे एंठती है. अब आरोपी युवक और उसकी मां को भी जान से मारने की घमकियां दे रही है.
पुलिस सुरक्षा की मांग
आरोपी युवक की मां ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर एसडीएम से सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया. वहीं, थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवाया गया है और युवक को न्यायलय के आदेशों पर न्याययिक हिरासत में भेजा गया है.