कांगड़ा: नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में अचानक विधायक राकेश पठानिया ने प्रशासन और अधिकारियों के साथ दस्तक दी. मौके पर जाकर उन्हें पता चला कि न्याजपुर में जर्जर 20 घरों में से 4 घर कभी भी ढह सकते है. जिसके लिए विधायक ने मौके पर फैसला करते हुए चारों घरों को तुरंत प्रभाव से सरकारी आवासों में शिफ्ट करने के आदेश प्रशासन को दिए.
बता दें कि वार्ड नम्बर 9 में भूस्खलन के कारण एक मुहल्ले के 20 घरों में कुछ समय से दरारें पड़ चुकी हैं. गुरुवार सुबह वार्ड पार्षद अश्वनी डफफा ने जब विधायक को इसकी सूचना दी कि 20 घरों में से 4 घर कभी भी गिर सकते हैं तो विधायक प्रशासन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
विधायक ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि उक्त 4 घरों को तुंरत शिफ्ट किया जाए तथा विभिन्न सरकारी आवासों को अनिश्चितकाल के लिए प्रभावितों के लिए अलॉट किया जाए. विधायक ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनके लिए नए मकान बनाने के लिए भूमि अलॉट की जाएगी.
विधायक ने बताया कि इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री तथा जिलाधीश को सूचना दी गई है. विधायक ने कहा कि मोहल्ले में भूस्खलन के कारण जो अन्य घर जर्जर अवस्था में है, उनको बचाने के लिए शिमला से विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को पहुंच रही है.