धर्मशालाः हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में इन्वेस्टर्स मीट को लेकर चर्चा की मांग की. वहीं, इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की ओर उसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया.
सुजानपुर के विधयाक राजेंद्र राणा ने कहा कि विपक्ष ने सदन के अंदर इन्वेस्टर्स मीट को लेकर चर्चा की मांग की उन्होंने कहा कि नियम 67 के तहत चर्चा मांगी थी, लेकिन सरकार ने चर्चा की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस निवेश का समर्थन करती है, लेकिन जिस तरीके से सरकार ने रचना रची है और जैसे प्रदेश को बेचने की बात की जा रही है. वह सार्थक होता नजर नहीं आ रहा है.
विधयाक राणा ने कहा कि निवेश का स्वागत है, लेकिन जिस तरीके से यह कर रहे है वो उचित नहीं है. वहीं, विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सोमवार को वॉकआउट कर अपना विरोध दर्ज किया है.
उन्होंने कहा कि जब बात नहीं सुनी जाती तब नारे लागए जाते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष ने नारे क्यों लगाए यह मुझे भी पता नहीं है.