ETV Bharat / state

बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़! - बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप

कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. पूर्व विधायक ने कहा है कि भीड़ में गांव के लड़के जसवीर कुमार ने उनके सर पर किसी चीज से चोट मारी है. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और जगजीवन पाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

पूर्व कांग्रेस विधायक से बदसलूकी
पूर्व कांग्रेस विधायक से बदसलूकी
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:44 AM IST

पालमपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया. इस मारपीट का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लग रहा है.

घटना के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनशन पर बैठ गए. वहीं, रड़ा पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को इस शिलान्यास की कोई भी जानकारी नहीं थी और विधानसभा अध्यक्ष यहां शिलान्यास करने पहुंच गए.

वीडियो

वहीं, इस बीच एक और बात सामने निकल कर आई कि यह जो शिलान्यास किया गया है, यह भूमि किसी ने दान में दी है और पास में ही पंचायत की भी अपनी जमीन है. उसके बावजूद दान की गई जमीन पर शिलान्यास किया गया. जब पूर्व विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी मर्जी कर रहे हैं और यहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जहां पर यह भवन का शिलान्यास होना चाहिए था वहां नहीं बनाया.

पंचायत प्रधान की राय लिए बिना ही अपनी मर्जी से कहीं और शिलान्यास कर दिया. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा है कि भीड़ में गांव के लड़के जसवीर कुमार ने उनके सर पर किसी चीज से चोट मारी है. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और जगजीवन पाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: सुलह में विस अध्यक्ष के विरोध में उतरे पूर्व विधायक, आमरण अनशन पर बैठे

पालमपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया. इस मारपीट का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लग रहा है.

घटना के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनशन पर बैठ गए. वहीं, रड़ा पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को इस शिलान्यास की कोई भी जानकारी नहीं थी और विधानसभा अध्यक्ष यहां शिलान्यास करने पहुंच गए.

वीडियो

वहीं, इस बीच एक और बात सामने निकल कर आई कि यह जो शिलान्यास किया गया है, यह भूमि किसी ने दान में दी है और पास में ही पंचायत की भी अपनी जमीन है. उसके बावजूद दान की गई जमीन पर शिलान्यास किया गया. जब पूर्व विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी मर्जी कर रहे हैं और यहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जहां पर यह भवन का शिलान्यास होना चाहिए था वहां नहीं बनाया.

पंचायत प्रधान की राय लिए बिना ही अपनी मर्जी से कहीं और शिलान्यास कर दिया. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा है कि भीड़ में गांव के लड़के जसवीर कुमार ने उनके सर पर किसी चीज से चोट मारी है. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और जगजीवन पाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: सुलह में विस अध्यक्ष के विरोध में उतरे पूर्व विधायक, आमरण अनशन पर बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.