ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता ज्वालामुखी में 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों के लिए मेला बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने की. उनके साथ मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.
बैठक में ज्वालामुखी एसडीएम ने संबंधित विभागों को नवरात्रों से पहले व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए. इस बैठक में नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की तैयारियों पर जोर देने के लिए फैसला लिया गया और नवरात्रों के दौरान ढोल नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार और आग्नेय शस्त्रों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान भिक्षावृति पर भी रोक रहेगी.
नवरात्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से सभी जगह पर नजर रखी जायेगी. बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे. छोटे वाहनों को पर्किंग में सही ढंग से खड़ा करने के निर्देश एसडीएम ने प्रशासन को दिए. इसके अलावा 75 पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जाएंगे जो शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
20 सफाई कर्मी शहर की सफाई व्यवस्था देखेंगे. साथ ही 50 अतिरिक्त कर्मी भी मंदिर की तरफ से नवरात्रों में तैनात किए जाएंगे. बैठक में पार्किंग, पीने के पानी, सफाई, बिजली और लंगर लगाने बारे भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, एसडीएम ने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालामुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.
एसडीएम ने स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों और धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें. किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये. यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें.
अश्विन नवरात्रों में इस बार मंदिर नवरात्रों में छठे, सातवें और आठवें नवरात्र में 24 घंटे खुला रहेगा. आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि इस बार नवरात्रों में हर दिन शहर में दो बार पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस बार मंदिर मार्ग और परिसर को रंग बिरंगी लाइट्स से भी सजाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - लापरवाही: दर्द निवारक दवाइयों के साथ मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैल्शियम की गोलियों का भी टोटा