ETV Bharat / state

ज्वालाजी में नवरात्रों पर 75 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, धारा 144 भी रहेगी लागू

ज्वालामुखी मंदिर में 29 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रों को लेकर बैठक हुई. बैठक में ढोल नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियारों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया.

jawalamukhi temple
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:04 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता ज्वालामुखी में 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों के लिए मेला बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने की. उनके साथ मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.

बैठक में ज्वालामुखी एसडीएम ने संबंधित विभागों को नवरात्रों से पहले व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए. इस बैठक में नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की तैयारियों पर जोर देने के लिए फैसला लिया गया और नवरात्रों के दौरान ढोल नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार और आग्नेय शस्त्रों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान भिक्षावृति पर भी रोक रहेगी.

ज्वालामुखी मंदिर

नवरात्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से सभी जगह पर नजर रखी जायेगी. बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे. छोटे वाहनों को पर्किंग में सही ढंग से खड़ा करने के निर्देश एसडीएम ने प्रशासन को दिए. इसके अलावा 75 पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जाएंगे जो शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

20 सफाई कर्मी शहर की सफाई व्यवस्था देखेंगे. साथ ही 50 अतिरिक्त कर्मी भी मंदिर की तरफ से नवरात्रों में तैनात किए जाएंगे. बैठक में पार्किंग, पीने के पानी, सफाई, बिजली और लंगर लगाने बारे भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, एसडीएम ने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालामुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.

एसडीएम ने स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों और धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें. किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये. यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें.

अश्विन नवरात्रों में इस बार मंदिर नवरात्रों में छठे, सातवें और आठवें नवरात्र में 24 घंटे खुला रहेगा. आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि इस बार नवरात्रों में हर दिन शहर में दो बार पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस बार मंदिर मार्ग और परिसर को रंग बिरंगी लाइट्स से भी सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - लापरवाही: दर्द निवारक दवाइयों के साथ मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैल्शियम की गोलियों का भी टोटा

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता ज्वालामुखी में 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों के लिए मेला बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने की. उनके साथ मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.

बैठक में ज्वालामुखी एसडीएम ने संबंधित विभागों को नवरात्रों से पहले व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए. इस बैठक में नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की तैयारियों पर जोर देने के लिए फैसला लिया गया और नवरात्रों के दौरान ढोल नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार और आग्नेय शस्त्रों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान भिक्षावृति पर भी रोक रहेगी.

ज्वालामुखी मंदिर

नवरात्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से सभी जगह पर नजर रखी जायेगी. बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे. छोटे वाहनों को पर्किंग में सही ढंग से खड़ा करने के निर्देश एसडीएम ने प्रशासन को दिए. इसके अलावा 75 पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जाएंगे जो शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

20 सफाई कर्मी शहर की सफाई व्यवस्था देखेंगे. साथ ही 50 अतिरिक्त कर्मी भी मंदिर की तरफ से नवरात्रों में तैनात किए जाएंगे. बैठक में पार्किंग, पीने के पानी, सफाई, बिजली और लंगर लगाने बारे भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, एसडीएम ने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालामुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.

एसडीएम ने स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों और धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें. किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये. यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें.

अश्विन नवरात्रों में इस बार मंदिर नवरात्रों में छठे, सातवें और आठवें नवरात्र में 24 घंटे खुला रहेगा. आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि इस बार नवरात्रों में हर दिन शहर में दो बार पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस बार मंदिर मार्ग और परिसर को रंग बिरंगी लाइट्स से भी सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - लापरवाही: दर्द निवारक दवाइयों के साथ मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैल्शियम की गोलियों का भी टोटा

Intro:नवरात्रो में 75 सुरक्षाकर्मी ज्वालामुखी शहर की सुरक्षा का संभालेंगे जिम्मा

एस.डी.एम. ज्वालामुखी अंकुश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक नवरात्रों को लेकर बैठक आयोजित
शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे बड़े वाहन
ढोल नगाडों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार व आग्नेय् शस्त्रों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबन्धBody:
ज्वालामुखी, 16 सितम्बर (नितेश): विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता ज्वालामुखी में 29 सितम्बर से 08 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों के लिए मेला बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एस.डी.एम. ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने की। उनके साथ मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व तहसीलदार जगदीश शर्मा भी उपस्थि रहे।
बैठक में अंकुश शर्मा ने सम्बंधित विभागों को नवरात्रों से पहले व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में नवरात्रों के दौरान किये जाने वाले प्रबन्धों की तैयारियों पर जोर देने के लिये निर्णय लिया गया । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवरात्रों से के दौरान ढोल नगाडों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार व आग्नेय् शस्त्रों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा । भिक्षावृति पर प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी द्वारा सभी जगह पर नज़र रखी जायेगी। बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे। इसके अलावा छोटे वाहनों को पर्किंग में सही ढंग से खड़ा करने के निर्देश एस डी एम ज्वालाजी द्वारा सबंधित प्रसाशन को दिए गए। इसके अलावा 75 पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जागेंगे जो शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। वहीँ 20 सफाई कर्मी शहर की सफाई व्यबस्था देखेंगे। इसके अतिरिक्त 50 अतिरिक्त कर्मी भी मन्दिर की तरफ से नवरात्रों में तैनात किए जाएंगे। वहीं बैठक में पार्किंग, पीने के पानी, सफ़ाई, बिजली व लंगर लगाने बारे विस्तार से चर्चा की गई और सम्बंधित अधिकारियों एंव कर्मचारियों निर्देश दिए गए। एस डी एम ने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालमुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी मन्दिर एक ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध मंदिर है।
इस अवसर पर मन्दिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पुजारी प्रशांत शर्मा, सौरभ शर्मा, जेपी दत्ता, कृष्ण स्वरूप, शशि चौधरी, देशराज भारती, आई पी एच व सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग एमपी शर्मा, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


छठे, सातवे व आठवें नवरात्र में 24 घण्टे खुला रहेगा मन्दिर
अश्विन नवरात्रो में इस बार मन्दिर नवरात्रो में छठे, सातवे व आठवें नवरात्र में 24 घण्टे खुला रहेगा। वहीं आई पी एच अधिकारियों ने बताया की इस बार नवरात्रो में प्रतिदिन शहर में दो बार पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी ताकि यात्रियों को सुबिधा मिल सके। मन्दिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार मन्दिर मार्ग व मन्दिर परिसर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया जाएगा।

यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें
एस डी एम ने स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रोें के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये। यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपने सामान तथा बच्चों को अकेले न छोडने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें तथा अपने खान-पान पर विशेष एतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।Conclusion:बाइट
एस डी एम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने ये दिए आदेश
एस डी एम ज्वालाजी ने पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत, इत्यादि सम्बन्धित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन के लिए पहले से एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और लंगर में दी जाने वाली वस्तुयें पहले से निर्धारित की जाएँ। अंकुश शर्मा ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.