धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के तहत 60 लोकेशनों पर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने का काम शुरू हो चुका है. वहीं, कुछ समय पहले ही स्मार्ट सिटी के तहत 10 लोकेशनों पर डस्टबिन इंस्टाल किए जा चुके हैं.
स्मार्ट सिटी के तहत दो बॉक्स वाले डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि स्मार्ट सिटी में अंडग्राउंड डस्टबिन लगाए जा रहे हैं.पूर्व में नगर निगम के तहत 70 स्थानों पर अंडग्राउंड डस्टबिन लगाए गए थे. वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत 10 डस्टबिन अलग से लगाए गए थे. अब नगर निगम ने जो डस्टबिन पेंडिंग रखे हैं, उन्हें भी लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए मैक्लोडगंज और भागसूनाग में कुछ साइट्स चिन्हित की गई हैं, जहां डस्टबिन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.