कांगड़ाः देहरा के अंतर्गत डोहग पंचायत के जवान अनिल कुमार को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव डोहग पलोटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अनिल कुमार का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव डोहग पलोटी में पहुंचा तो गांव में सभी लोगों की आखें नम हो गई.
सेना के जवानों ने अनिल कुमार को अंतिम सलामी दी. अनिल कुमार के बड़े बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर देहरा के विधायक होशियार सिंह, एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर और डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने पुष्पांजलि भेंट कर जवान को अंतिम विदाई दी.
गौरतलब है कि दरकाटा के साथ लगते गांब डोहग पलोटी के 42 वर्षीय जवान अनिल कुमार की बुधवार देर रात को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे.
अचानक उठी सीने के दर्द के बाद उन्हें सेना के उरी सेक्टर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां बुधवार देर रात उनका निधन हो गया. मृतक का छोटा भाई पवन कुमार भी सेना में कार्यरत हैं. 21डोगरा में तैनात अनिल कुमार की अभी गत कुछ दिन पहले ही उरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग हुई थी. मृतक जवान अनिल कुमार ने 25 दिन पहले ही परिवार के साथ आखिरी मुलाकात की थी. मृतक अपने पीछे 2 बेटे व पत्नी छोड़ गया है.
विधायक होशियार सिंह ने कहा कि डोहग पलोटी के सेना के जवान अनिल कुमार की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो जाना बहुत दुख की बात है. दुख की इस घड़ी में हम मृतक के परिवार के साथ हैं.
पढ़ेंः बिंदल हिमाचल BJP के नए बॉस, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर