धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के प्रेक्टिकल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक ओएमआर आधारित अंक सूची से प्रेषित करने की पद्धति को समाप्त कर दिया है.
अब प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक सिर्फ स्कूल यूजर आईडी के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के फैसले के अनुसार अब सारे स्कूल ऑनलाइन प्रणाली से प्रेषित अंकों के प्रेषण की प्रति डाउनलोड कर साक्ष्य के रुप में अपने पास सुरक्षित रखेंगे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो विद्यालय दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं और इंटरनेट सुविधा न होने के कारण निर्धारित अवधि के दौरान परीक्षार्थियों के प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों को ऑनलाइन प्रेषित नहीं कर सकेंगे. ऐसे स्कूल परीक्षार्थियों की अंक सूचियां सामान्य प्रपत्र पर तैयार कर बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करेंगे.