धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद करने वालों की नजर अब हिमाचल की पहाड़ियों पर टिक गई है. केंद्र व प्रदेश सरकार हिमाचल को बेचने पर उतारू है. यह आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेसवार्ता में लगाया. राठौर ने कहा कि धर्मशाला-पच्छाद उपचुनाव ट्रेड सेंटर साबित होंगे. उन्होंने पच्छाद उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां दयाल प्यारी सबसे मजबूत प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि निजीकरण के नाम पर सरकारी उपक्रम और संपत्तियों को देश और प्रदेश की भाजपा सरकार बेच रही है.
राठौर ने कहा कि एनएच को लेकर शोर मचाने वाले भाजपाई आज इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं. जनता जानना चाहती है कि वो नेशनल हाइवे अब कहां हैं. राठौर ने कहा कि हालांकि पार्टी हाईकमान ने उनकी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक डयूटी लगाई है, लेकिन उनका पूरा फोकस हिमाचल उपचुनाव पर है, इसलिए वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाएंगे.
राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में धर्मशाला का विकास थम गया है, नगर निगम के कार्य लटके पड़े हैं. यही कारण है कि उपचुनाव में धर्मशाला की जनता भाजपा को सबक सिखाने का मूड बना चुकी है. राठौर ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा शीघ्र ही धर्मशाला उपचुनाव में प्रचार के लिए आएंगे, ऐसा सुधीर ने प्रॉमिस किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी नेताओं का एकजुट होना शुभ संकेत है. राठौर ने स्पष्ट किया कि जातीय समीकरणों को देखते हुए ब्लाक कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की बात उठी थी, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी. इस पर मोहर मेरे द्वारा ही लगाई जानी थी.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से देश कई वर्ष पीछे चला गया है. आज देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. नोटबंदी, जीएसटी का कुप्रभाव नजर आ रहा है. हिमाचल में सीएम की कानून पर पकड़ नहीं. महिलाएं सुरक्षित नहीं, नशे का कारोबार बढ़ रहा है. धर्मशाला से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार. इन्वेस्टर मीट में आने वाले उद्योगपतियों के लिए लग्जरी गाड़ियां मंगवाई जा रही.
ये भी पढ़ें- सोलन च 87 ग्राम चिट्टे समेत 2 लोक गिरफ्तार