ETV Bharat / state

KCC बैंक निदेशक मंडल के चुनावों में 51 प्रत्याशी मैदान में, 30 सितंबर को होगा चुनाव

केसीसीबी के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां 2 निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं.

KCC बैंक
KCC बैंक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 2:10 PM IST

धर्मशाला: केसीसीबी के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां 2 निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं.

वहीं 14 निदेशकों के 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब केलांग और अंब को छोड़कर केवल 14 अन्य सर्कलों में ही निदेशकों का चुनाव होगा, जिसमें सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी बैजनाथ सर्कल में हैं.

वहीं, सबसे कम प्रत्याशी नादौन व बंजार में दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1425 मतदाता करेंगे. केसीसी बैंक निदेशक मंडल के लिए 30 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा . इसके तुरंत बाद मतगणना से परिणामों की घोषणा की जाएगी.

निदेशकों के निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की दौड़ के लिए राजनीतिक बिसात बिछेगी. हालांकि मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसे में सरकार की प्रतिष्ठा भी चुनाव में दाव पर लगी हुई है. उधर, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मिन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान के मुताबिक नामांकन वापसी के साथ ही केलांग और अंब में निर्विरोध निदेशक चुने जा चुके हैं जबकि अब 14 सर्कलों में निदेशकों के लिए 30 सितंबर को चुनाव होगा. चुनाव प्रचार 28 सितंबर को थमेगा.

धर्मशाला: केसीसीबी के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां 2 निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं.

वहीं 14 निदेशकों के 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब केलांग और अंब को छोड़कर केवल 14 अन्य सर्कलों में ही निदेशकों का चुनाव होगा, जिसमें सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी बैजनाथ सर्कल में हैं.

वहीं, सबसे कम प्रत्याशी नादौन व बंजार में दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1425 मतदाता करेंगे. केसीसी बैंक निदेशक मंडल के लिए 30 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा . इसके तुरंत बाद मतगणना से परिणामों की घोषणा की जाएगी.

निदेशकों के निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की दौड़ के लिए राजनीतिक बिसात बिछेगी. हालांकि मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसे में सरकार की प्रतिष्ठा भी चुनाव में दाव पर लगी हुई है. उधर, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मिन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान के मुताबिक नामांकन वापसी के साथ ही केलांग और अंब में निर्विरोध निदेशक चुने जा चुके हैं जबकि अब 14 सर्कलों में निदेशकों के लिए 30 सितंबर को चुनाव होगा. चुनाव प्रचार 28 सितंबर को थमेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.