ETV Bharat / state

लोगों की मदद के लिए आगे आए कार्णिक, बोले- संकट की घड़ी में शाहपुर की जनता के साथ खड़ा हूं - Karnik padha is providing steamers to people

धर्मशाला के शाहपुर से संबंध रखने वाले कार्णिक पाधा अपने इलाके के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. कार्णिक ने लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बना दिया है. कार्णिक की मानें तो संकट की इस घड़ी में वह शाहपुर की जनता के साथ खड़े हैं. उनसे जितना हो पाएगा, वह जरूरतमंद लोगों के लिए करेंगे.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:15 PM IST

धर्मशाला: शाहपुर के युवा कार्णिक पाधा कोविड के इस संकट में लोगों को हर प्रकार की मदद प्रदान कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कर्फ्यू लगा सार्वजनिक वाहन बंद किए तो गरीब और जरूरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्णिक ने अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बना दिया.

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए कार्णिक

कार्णिक की गाड़ी जरूरतमंद और अन्य लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है. यह गाड़ी कई लोगों को नई जिंदगी दे चुकी है. यही नहीं कार्णिक की मदद का सिलसिला यहीं कम नहीं हुआ. देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें चली तो उन्होंने शाहपुर के लोगों की सांसों को बरकरार रखने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया. अब कार्णिक ने कोविड मरीजों और जरूरतमंद लोगों के लिए उनके घरद्वार पर स्टीमर पहुंचाना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

मदद के लिए कार्णिक से संपर्क कर सकते हैं लोग

कार्णिक पाधा ने कहा कि पहले चरण में एक हजार स्टीमर मंगवाएं गए हैं. यह स्टीमर जरूरतमंद और कोविड मरीजों को उनके घरद्वार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. कार्णिक की मानें तो संकट की इस घड़ी में वह शाहपुर की जनता के साथ खड़े हैं. उनसे जितना हो पाएगा, वह जरूरतमंद लोगों के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टीमर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, गाड़ी या अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए कोई भी उनके नंबर 9736700005 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल मनाली में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने रक्तदाताओं को दिया थैंक यू कार्ड

धर्मशाला: शाहपुर के युवा कार्णिक पाधा कोविड के इस संकट में लोगों को हर प्रकार की मदद प्रदान कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कर्फ्यू लगा सार्वजनिक वाहन बंद किए तो गरीब और जरूरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्णिक ने अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बना दिया.

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए कार्णिक

कार्णिक की गाड़ी जरूरतमंद और अन्य लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है. यह गाड़ी कई लोगों को नई जिंदगी दे चुकी है. यही नहीं कार्णिक की मदद का सिलसिला यहीं कम नहीं हुआ. देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें चली तो उन्होंने शाहपुर के लोगों की सांसों को बरकरार रखने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया. अब कार्णिक ने कोविड मरीजों और जरूरतमंद लोगों के लिए उनके घरद्वार पर स्टीमर पहुंचाना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

मदद के लिए कार्णिक से संपर्क कर सकते हैं लोग

कार्णिक पाधा ने कहा कि पहले चरण में एक हजार स्टीमर मंगवाएं गए हैं. यह स्टीमर जरूरतमंद और कोविड मरीजों को उनके घरद्वार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. कार्णिक की मानें तो संकट की इस घड़ी में वह शाहपुर की जनता के साथ खड़े हैं. उनसे जितना हो पाएगा, वह जरूरतमंद लोगों के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टीमर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, गाड़ी या अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए कोई भी उनके नंबर 9736700005 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल मनाली में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने रक्तदाताओं को दिया थैंक यू कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.